बिहार में तीसरे चरण का मतदान संपन्न


राज जयसवाल की रिपोर्ट


शिवान :
लोकसभा चुनाव के तीसरे चरण मे बिहार के पाँच लोकसभा क्षेत्रो झंझारपुर ,सुपौल ,अररिया मधेपुरा और खंगड़िया मे आज मतदान खत्म हो गया लोकसभा चुनाव के तीसरे चरण के तहत 16 राज्यो और केन्द्रशासीत प्रदेशो की 117 सीटो पर मतदान संपन्न हुआ जिनमे बिहार की पाँच  सीटो पर मतदान को लेकर सुबह से हि मतदाताओ मे उत्साह देखने  को मिला आपको बता दे की चुनाव आयोग से मिले रिर्पोट के अनुसार अररिया मे 62: 34 ,मधेपुरा मे 59:12 ,सुपौल मे 62: 80, खगड़िया मे 58:83 ,झंझारपुर मे 56:92 प्रतिशत मतदान होने की खबर है अभी भी कही कही मतदान होने की खबर है इन पाँच सीटो पर कुल 82 उम्मीदवार खड़े थे जिनमे मधेपुरा के साँसद पप्पु यादव ,शरद यादव महबुब अली कैसर और मुकेश सहनी प्रमुख चेहरे है ।मतदान के कारण कही कही पे छोटी मोटी घटनाओ को छोड़कर बाकी जगह मतदान शातिपुर्ण तरीके से संपन्न हुआ नक्सली क्षैत्र खगड़िया के बख्तियारपुर ,अलौली ,बेलदौर मे शाम चार बजे हि  मतदान हो पाया बाकि जगहो पर मतदान शाम तक मतदान जारी रहा ।मधेपुरा = 59.12
अररिया = 62.34
सुपौल =62.80
खगड़िया =58.83
झंझारपुर =56.92 ए