चौसा में मतदाताओं ने उत्साह कड़ी धूप में लगी रही लंबी कतार,महिला मतदाता पुरूष पर भारी दिखे।





इमदाद आलम,चौसा मधेपुरा

 तीसरे लोकसभा चुनाव में मतदान को लेकर सुबह से ही प्रखंड मुख्यालय सहित ग्रामीण इलाकों में मतदाताओं की लंबी कतार लगी रही सुबह से ही तीखी धूप रहने के बावजूद मतदाताओं का उत्साह कमी नहीं देखा गया उमस भरी गर्मी के बावजूद मतदाता वोट डालने के लिए अपने घरों से निकलकर मतदान केंद्र तक पहुंच रहे थे  पुरुष के साथ साथ महिला वोटर भी  मतदान केंद्र पहुंचकर  वोट डालने के लिए कतार में लगी तेज धूप के कारण लोगों को परेशानी तो हो रही थी फिर भी महिला मतदाता पुरूष मतदाता पर भारी पड़े।चौसा में 64.27 प्रतिशत मतदान हुआ।धूप रहने के बावजूद  वोट डालने का उत्साह भी मतदाताओं में दिख रहा था हालांकि ईवीएम गड़बड़ी को लेकर कुछ मतदान केंद्रों पर देर से मतदान शुरू हुआ गांधी उच्च विद्यालय 330 ईवीएम में गड़बड़ी को लेकर सुबह 8:00 बजे तक मतदान शुरू नहीं हो पाया था जबकि 200 से अधिक मतदाता लाइन में खड़े थे कुछ मतदाता खड़े रहते रहते जमीन पर बैठ गए थे । फुलौत आदर्श संकुल मध्य विद्यालय बूथ संख्या 244 पर विविपड में तकनिकी गड़बड़ी के कारण  815  तक मात्र 12 वोट गिरे थे ।जबकि उत्क्रमित मध्य विद्यालय गुलजार सिंह चंदा  बूथ संख्या 257 पर  ईवीएम में गड़बड़ी के कारण 1 घंटे विलंब से  मतदान शुरू हुआ उत्क्रमित मध्य विद्यालय हीरा टोला पैना में बूथ संख्या 261 पर ईवीएम में गड़बड़ी होने के कारण डेढ़ घंटा विलम से मतदान शुरू हुआ  जबकि लवा लगाम पूर्वी पंचायत के उत्क्रमित मध्य विद्यालय बिंटोली में बूथ संख्या 315 एवं 316 के मतदान केंद्र पर मतदाताओं द्वारा वोट बहिष्कार के फैसले पर अधिकारियों और मतदाताओं से काफी नोकझोंक के बावजूद समय 12 बजे तक मतदान शुरू नहीं हुआ था मतदान को लेकर मंगलवार को एसडीओ और डीएसपी विभिन्न मतदान केंद्रों का निरीक्षण किया वहीं मतदान  के दौरान अधिकारियों ने पल पल की जानकारी लेते रहे मतदान केंद्र पर प्रशासनिक शक्ति के वजह से पूरी तरह शांति व्यवस्था बनी रही। अधिकांश केंद्रों पर नहीं था टेण्ट एवं संसाधनों का व्यवस्था लोकसभा चुनाव मतदान के दौरान प्रखंड क्षेत्र के कुल मतदाता 93255 जिसमें पुरूष 48949 महिला मतदाता की संख्या 44306 है। और कुल 95 मतदान केंद्रों पर मतदाताओं  के लिए कोई विशेष व्यवस्था नहीं की गई थी वही धूप से बचने के लिए टेंट के लिए भी कोई इंतजाम नहीं किया गया था इस वजह से मतदाताओं को काफी परेशानी का सामना करना पड़ा मतदान केंद्रों पर धूप से बचने के लिए टेन्ट का कोई इंतेजाम नही रहने से मतदाताओं को तपिस भरी गर्मी में काफी परेशानियों का सामना करना पड़ा जबकि मतदान केंद्रों पर टेंट लगाने का सख्त निर्देश प्रशासनिक स्तर पर दिया जा चुका था। सुबह से शाम तक केंद्रों पर मतदाताओं का लगा रहा भीड़। सुबह 7:00 बजे से ही शाम 6:00 बजे तक मतदाताओं का मतदान केंद्र पर आना जाना जारी रहा सुबह से मतदान केंद्रों पर पुरुष पुरुष मतदाताओं का अच्छी खासी भीड़ लगी रही तेज धूप की वजह से उत्क्रमित  मध्य विद्यालय गुलजार सिंह चंदा बूथ  257 एवं उर्दू मध्य विद्यालय ठाकुरगंज चंदा 260 मध्य विद्यालय  पैना बूथ संख्या 255 पर 10 बजे  तक 22 प्रतिशत मतदान हुआ था। 11:00 बजे के बाद मतदान केंद्रों पर मतदाताओं की संख्या कम होने लगी सुबह से लेकर करीब 3:00 बजे बजे तक मतदान 42% मतदान हुआ था वोट डालने को लेकर लंबी कतारें मतदान केंद्रों पर सुबह से ही लोग अपनी बारी का इंतजार करते रहे धूप चने के साथ साथ मतदाताओं की संख्या धीरे-धीरे मतदान केंद्रों पर कम होने लगी कई मतदान केंद्रों पर जफर गिने-चुने वोटर देखने को मिले हालांकि 3:00 बजे के बाद मतदान केंद्रों पर मतदाताओं की लंबी कतार फिर लग गई।लौआ लग़ान के नवयुवक पुस्तकालय बूथ संख्या 292, 293 एवं 294 और लालजी साह मध्य विद्यालय  लौआ लगान बूथ संख्या,310वही,311एवं 312 के भूतों पर 11:45 बजे तक 30 प्रतिशत हुआ था। जबकि मध्य विद्यालय बसैठा बूथ संख्या 303 एवं 304 और उत्क्रमित मध्य विद्यालय लक्ष्मीनिया टोला बूथ संख्या 307 एवं 308 पर 12:00 बजे तक 32 प्रतिशत मतदान हुआ जबकि प्रखंड मुख्यालय के आदर्श मॉडल भूत जनता उच्च विद्यालय बूथ संख्या287एवं 288 पर एक बजे तक मतदाताओं का लंबी कतार लगी रही।
इसके अलावे दियरा इलाके के फुलौत  मोरसंडा,अजगैवा में पूरे दिन मतदाताओं ने निर्भीक होकर मतदान किए।