ट्रैक्टर और बाइक की भिड़ंत में एक युवक की मौत एक गंभीर



इमदाद आलम, बिहारी न्यूज़@चौसा मधेपुरा

थाना क्षेत्र के बसैठा काली स्थान मोर के समीप शनिवार की देर रात्रि में ट्रैक्टर व बाइक के भिरंत में दो युवक गम्भीर रूप से जख्मी हो गया था जिसमे  एक युवक की मौत हो गयी। बताया जाता है कि चौसा पुलिस रात्रि गस्ती में करीब 12 बजे चौसा से अरजपुर की तरफ़ जा रहे थे।इसी दौरान बसैठा काली स्थान मोर के समीप ट्रैक्टर और बाइक के भिरंत में दो युवक गम्भीर रूप जख्मी हो गया। उक्त जख्मी को 
ग्रामीण व चौसा पुलिस की मदद से दोनों घायलों को प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र चौसा में भर्ती कराया गया जहां चिकित्सक डॉ राजेश यादव द्वारा प्राथमिक उपचार के बाद दोनों जख्मी की स्थिति को  गंभीर देखते हुए उसे  बेहतर इलाज के लिए हायर सेंटर रेफर कर दिया गया।हालांकि दोनो जख्मी को पीएचसी के एम्बुलेंस द्वारा भागलपुर मायागंज अस्पताल लेजाने के दौरान रास्ते मे ही एक युवक की मौत हो गई।जबकि दूसरे घायल युवक जिंदगी और मौत के बीच अस्पताल में जूझ रहे हैं। मृतक की पहचान भागलपुर जिले के  कदवा निवासी देवनारायण मंडल के 30 वर्षीय पुत्र प्रवीण कुमार एवं घायल की पहचान पूर्णिया जिला के बरहरा कोठी थाना अंतर्गत बरनेश्वर निवासी मोहन मंडल के 20 वर्षीय पुत्र धर्मेंद्र कुमार के रूप में हुई। आस पास के लोगो  से मिली जानकारी के अनुसार एक ही बाइक पर सवार होकर दोनों व्यक्ति डिमहा में किसी शादी समारोह से वापस घर जा रहे थे।
 ग्रामीण बताते हैं कि ट्रैक्टर और बाइक की भिड़ंत की आवाज सुनकर आसपास के ग्रामीण घटना स्थल पर इकट्ठा होते तबतक में ट्रैक्टर के चालक गाड़ी छोड़ कर भागने में सफल रहे। हालांकि  घटना के चंद मिनटों बाद ही रात्रि गस्ती में निकले एसआई भवेश प्रसाद चौधरी ने अपने दलबल के साथ घटना स्थल पहुंच कर
  दुर्घटनाग्रस्त ट्रैक्टर और बाइक को अपने कब्जे में ले लिया है।