इमदाद आलम,चौसा मधेपुरा
चौसा प्रखंड अंन्तर्गत चिरौरी पंचायत के भवनपुरा मे चैती नवरात्र व दुर्गा मेला को लेकर तैयारी जोरो पर है ।वहीं तीन दिवसीय दुर्गा मेला को लेकर चौसा प्रखण्ड क्षेत्र के भवनपुरा टोला में माता दुर्गा मंदिर में माता की प्रतिमा को कलाकार अंतिम रूप देने में जुटे है वहीं आयोजक समिति द्वारा मेले की तैयारी को लेकर लगातार बैठक कर रही है। पूजा समिति के
अध्यक्ष सुरेन्द्र प्रसाद राय ने बताया कि आगामी 13,14 एवं 15 अप्रैल तक चैती दुर्गा पूजा के अवसर पर भव्य पंडाल,रौशनी, पेयजल आदि की व्यवस्था की जाएगी। वही संध्या कालीन मेला परिसर में सास्कृतिक कार्यक्रम का आयोजन भी किया जाएगा जिसमे दुर दुर के कलाकारो भाग लेंगे । मेला समिति के सचिव जयप्रकाश पासवान ने बताया कि 6 वर्षों से यहाँ मेला लगाया जा रहा है । उन्हीने कहा कि प्रखंड का इकलौता यह चैती दुर्गा मेला लगाया जाता था, भवनपुरा मे युवा पीढ़ी के लोगों द्वारा बैठक कर मेला लगाने का निर्णय लिया गया फिर प्रत्येक वर्ष मेला लगाया जा रहा है ।वहीं आशुतोष कुमार ने बताया पुरे प्रखंड क्षैत्र सहित अन्य ईलाके के लोग मेला मे पहुंचते हैं अपनी मन्नते माता चैती दुर्गा से मांगते है ।और उनकी मुरादे पुरी हो जाते है ।इसलिए यह मेला ईस क्षेत्र के लोग चैती दुर्गा से रूची रखते हैं ।मौके पर अमरेन्द्र मंडल, किशोर कुमार पासवान, वीरेन्द्र यादव, धर्मेन्द्र कुमार, पप्पू मंडल, सहित अन्य लोगों मौजूद थे ।