राजकीय मेला बाबा विशु राउत की तैयारी को लेकर हुई बैठक एसडीओ ने दिये कई दिशा निर्देश








इमदाद आलम,चौसा मधेपुरा

 प्रखंड क्षेत्र के लौआलगान पचरासी स्थित लोक देवता बाबा विशु राउत राजकीय मेला की तैयारी को डीएसपी सीपी यादव की मौजूदगी में  रविवार को एसडीओ एसजेड हसन की अध्यक्षता में एक महत्वपूर्ण बैठक आयोजित की गई। बैठक में एसडीओ एसजेड हसन ने कहा कि  14,15,16 और 17 अप्रैल को राजकीय मेला पचरासी में बाबा विशु राउत के समाधि पर दुग्धाभिषेक के लिए आने वाले श्रद्धालुओं के लिए प्रशासनिक स्तर पर विधि व्यवस्था की तैयारी पूरी कर ली गई।एसडीओ ने कहा 
आदर्श आचार संहिता में इस बार आयोजित मेला में किसी राजनीतिक पार्टी की बैनर या पोस्टर लगाने की अनुमति नहीं है। अगर कोई भी राजनीतिक पार्टी बाबजूद बैनर लगाते तो उस पर त्वरित कार्रवाई की जाएगी।उन्होनो कहा कि मेला में चप्पे चप्पे सीसीटीवी से निगरानी की जाएगी।वहीं मेला में कंट्रोल रुम,20 
शौचालय एवं पेयजल,पर्याप्त रौशनी एवं दमकल की गाड़ी सहित मजिस्ट्रेट ड्यूटी को तैनात किया जाएगा। एसडीओ ने कहा कि मेला में रूदल पंजियार का भगैत गायन और एसकुमार कि भक्ति संगीत की प्रस्तुति तय की गई है।वहीं मेला की उद्घाटन प्रशासनिक स्तर के उच्च अधिकारी  द्वारा की जाएगी।वहीं दंगल कुस्ती प्रतियोगिता का आयोजन भी किया जाना है।वहीं डीएसपी सीपी यादव यादव ने बताया कि मेला की विधि व्यवस्था को संधारण के लिए मेला से पहले खोपरिया, लौआलगान मोड़, कदवा मोड़, चिरौरी मोड़ में गाड़ियों की पार्किंग स्टेण्ड लगाया जाएगा।डीएसपी ने कहा कि मेला में मेला थाना भी बनाया जाएगा जहां से मेले की विधि व्यवस्था पर नजर रखी जायेगी।उन्होनो कहा मेले में शराब पीकर आने वाले शराबी को बक्सा नहीं जाएगा।ओर डीएसपी ने कहा कि  मंदिर गर्व गृह,व मेला  में सादे लिवास में भी पुलिस को  तैनात किया जाएगा।बैठक के बाद अधिकारियों की टीम ने मंदिर परिसर,मेला परिसर,संस्कृतिक मंच सहित कई जगहों का निरीक्षण किया।इस मौके पर सीओ आशुतोष कुमार,मेला सर्वोच्च समिति के सदस्य रघुनंदन यादव, मुर्शीद आलम,चरवाहा कल्याण संघ के अध्यक्ष विश्वनाथ यादव,कोषाध्यक्ष कैलाश यादव,पूर्व सरपंच अर्जुन प्रसाद यादव,मुखिया संतोष साह, पूर्व सरपंच निवास चन्द्र यादव,उपेंद्र यादव,पंचायत समिति प्रतिनिधि मिथलेश यादव,पूर्व समिति सुधीर सिंह,भाकपा नेता अमरेंद्र  सिंह,उमेश यादव, सदैव यादव,छोटेलाल शर्मा,अनिल यादव,वीरेंद्र कुमार वीरू,टोमी यादव,राजेन्द्र शर्मा,बेचन यादव,देवशरण यादव आदि मौजूद थे।