फुलौत के अजगैवा में सीएसपी संचालक के घर डकैती कर साढ़े तीन लाख लुटे।



 इमदाद आलम, चौसा मधेपुरा

अजगैवा में सीएसपी संचालक के घर आधा दर्जन हथियार लेस बेख़ौप अपराधीयों ने  करीब साढ़े तीन लाख रुपैया सहित कीमत समान  डकैती की घटना कर फरार हो गया है।वहीं बदमाशो ने अन्य समानो  लूट पाट की घटना को अंजाम दिया है।घटना शनिवार की देर रात चौसा प्रखंड अंतर्गत फुलौत ओपी थाना क्षेत्र के स्कूल टोला अजगैवा में एक सीएसपी सेंटर संचालक के घर घटी है। अपराधीयो  घटना की  अंजाम देकर  दहशत दिखाते हवाई फाइरिंग भी की है। हालांकि घटना की जानकारी मिलते ही फुलौत पुलिस सहित  कई थाने के पुलिस  पहुंचकर  अपराधियों के ठिकाने पर छापेमारी की। 
डीएसपी सीपी यादव ने रविवार को घटना स्थल पहुँच कर मामले की छानबीन की है।ओपी क्षेत्र के स्कूल टोला अजगैवा निवासी सीएसपी संचालक विपिन कुमार अपने परिवार व बच्चे के साथ सीएसपी वाले कमरे में आराम कर रह था।रविवार की देर रात आधा दर्जन की संख्या में बेख़ौप बदमाशों ने उसके घर पर आ धमका। सीएसपी संचालक विपिन को हथियार का भय दिखाकर करीब तीन लाख पचास हजार रुपये सहित कम्प्यूटर लेपटॉप,मोबाईल, चेक बुक एटीएम पासबुक एवं अन्य कीमती समानो को लेकर फरार हो गया।पीड़ितों ने बताया ग्राहकों के लिए निकासी की रुपये बैंक से वे लाकर रखे थे।कि बेख़ौफ़ बदमाशो ने जान से मारने की भय दिखाकर उसके साढ़े तीन लाख रुपये लेकर फरार हो गया।हालांकि  हथियार के बल पर लूट लेने की सूचना फुलौत पुलिस कुछ ही देर बाद  घटनास्थल पर पहुची थी उसके बाद,चौसा पुरैनी,फुलौत पुलिस पहुंचकर मामले की जांच करने में जुट गये।पुलिस ने कई संदिग्ध स्थानों पर छापेमारी के दौरान दो लोगों को  हिरासत में लेकर पूछताछ कर रही है।मामले के संदर्भ में ओपी अध्यक्ष  धनेश्वर मंडल ने बताया कि घटना के सन्दर्भ में दो लोगो हिरासत में लेकर पूछताछ हो रही है। डीएसपी सीपी यादव ने बताया कि जल्द ही अपराधियों की गिरफ्तारी के लिए  पुलिस लगातार छापेमारी शुरू कर दी है । और जल्द ही सभी अपराधी जेल की सलाखों में होगा ।