Top News

मौसम ने ली करवट हुई रिमझिम बारिश

मुख्य संपादक मनीष कुमार की रिपोर्ट

सुपौल जिले के त्रिवेणीगंज प्रखंड अंतर्गत मौसम के खराब रहने से कुछ फसल को लाभ तो कुछ फसल को हानी हुई। जिससे कुछ किसान खुश हैं और कुछ ना खुश क्योंकि काफी बारिश होने से मकई फसल को लाभ हुआ तो वही गेहूं के फसल को हानि हुई क्योंकि गेहूं की कटाई चल रही है जिससे किसानों को उसे तैयार करने में काफी परेशानी होगी। काफी तेज हवा के साथ सुबह से शाम तक मौसम खराब रहा और बारिश भी लगभग ज्यादा ही हुई। लोगों का भी जनजीवन पूरा दिन अस्त व्यस्त रहा लोग घर से बाहर निकलने में असहज रहे।

और नया पुराने