लोकसभा चुनाव में अधिक से अधिक वोट देने को किया जा रहा मतदाता को जागरूक


23 अप्रेल को होने वाले लोकसभा चुनाव को लेकर आज 


जीविका समूह द्वारा रैली निकालकर मतधताओनो को जागरूक करने का काम किया जा रहा है । ताकि मतदान के प्रतिशत में बढ़ोतरी हो सके और अधिक से अधिक लोग अपने मताधिकार का उपयोग कर सके । इसी क्रम में आज जिले के उदाकिशुनगंज में जीविका समूह द्वारा मतदाता जागरूकता रैली निकाला गया ।
लोकसभा चुनाव में मतदान हेतु लोगों को जागरूक करने के लिए प्रखंड क्षेत्र उदाकिशुनगंज में लगातार मतदाता जागरूकता के लिए तरह- तरह के कार्यक्रमों का आयोजन किया जा रहा है.
                     इसी कड़ी में मंगलवार को प्रखंड परियोजना जीविका प्रबंधक अमरेश अंशुमन की अध्यक्षता में जीविका दीदीयों द्वारा जागरूकता निकाल कर लोगों को मतदान करने के लिए जागरूक किया. रैली कार्यालय परिसर से शुरू होकर मुख्य मार्ग होते हुए उदाकिशुनगंज बाजार, दूर्गा मंदिर, बैंक चौक, चौसा चौक, फुलौत चौक मोड़, आदि चौकों का का भ्रमण करते हुए अनुमंडल कार्यालय पहुंचा.
                       पुन: सभी मार्ग होते हुए जीविका कार्यालय पहुंचकर रैली समाप्त हुई. रैली के दौरान दीदी बढ़ चढ़कर लोकतंत्र में हिस्सेदारी, हम सबकी है भागीदारी, अंकल, आंटी, मां भाई बहन जाओ, वोट डालेंगे कसम खाओ, बच्चा-बच्चा करे पुकार, वोट डालना तुम हर बार, जागो-जागो हे मतदाता, पहचान, मत मतदाता और मतदान मतदाता को जगाना है.
                    जैसे नारों हाथ में मतदाता क्षेत्रीय समन्वयक लालबहादुर, समुदायिक समन्वयक निशा, ज्योति, चंदा, अभय कुमार, लेखापाल रौशन कुमार, बिनोद, बिपिन, मल्लिक ठाकुर आदि उपस्थित थे.