महादेव लाल मध्य विद्यालय, चौसा मैं मनाया सुरक्षित शनिवार



इमदाद आलम, चौसा मधेपुरा


चौसा प्रखंड के महादेव लाल मध्य विद्यालय मै शनिवार को  बिहार राज्य आपदा प्रबंधन प्राधिकरण तथा शिक्षा विभाग के संयुक्त निर्देश शैक्षणिक सत्र 2019-120 के प्रथम शनिवार को फोकल शिक्षक और बाल प्रेरकों का चयन किया गया।प्रधानाध्यापक  सचिन्द्र पासवान की अध्यक्षता में आयोजित बैठक में पूर्व से सक्रिय  भालचंद्र मंडल तथा रीणा कुमारी को इस वर्ष भी फोकल शिक्षक के रूप में चयनित किया गया,वहीं कई छात्रों बाल प्रेरक की जिम्मेदारी दी गई ।
           सनद रहे कि अपर मुख्य सचिव शिक्षा विभाग बिहार , पटना के ज्ञापांक 2477 दिनांक 4 अप्रैल 2019 के आदेशानुसा शनिवार को महादेव लाल मध्य विद्यालय में फोकल शिक्षकों द्वारा  बिहार राज्य आपदा प्रबंधन प्राधिकरण द्वारा संचालित हेट एक्सन प्लान ऑफ बिहार को मुख्यमंत्री विद्यालय सुरक्षा कार्यक्रम में शामिल कर "सुरक्षित शनिवार कार्यक्रम के दौरान बच्चे को गर्म हवा " लू " का प्रकोप और उससे बचाव की जानकारी दी जाती है। प्लान के मुताबिक बच्चों शुद्ध वो शीतल पेय जल उपलब्ध कराने के लिए सभी वर्ग कक्षों में मिट्टी के घड़े की व्यवस्था की गई ।
       मौके प्रधानाध्यापक सचिन्द्र पासवान, समन्वयक  विजय कुमार, शिक्षक सत्यप्रकाश भारती, यहिया सिद्दीकी, प्रणव कुमार,  राजेश कुमार,मंजर इमाम , शमशाद नदाफ, शिक्षिका मंजू कुमारी, नुजहत परवीन, श्वेता कुमारी सहित विद्यालय आपदा प्रबंधन समिति,  बाल संसद के सदस्यगण तथा छात्रगण उपस्थित थे ।