श्यामल सिन्हा अंडर 16 क्रिकेट टूर्नामेंट के लिए 30 खिलाड़ियों का हुआ चयन

मुकेश कुमार / कोसी प्रभारी , बिहारी न्यूज



बिहार क्रिकेट एसोसिएशन द्वारा आयोजित होने वाले श्यामल सिन्हा अंडर 16 क्रिकेट टूर्नामेंट के लिए मधेपुरा जिला टीम के चयन  रखा गया था।  चयन ट्रायल  के अंतर्गत आज 8 मई को बीएन मंडल स्पोर्ट्स एकेडमी मधेपुरा के ग्राउंड पर हुई चयन  प्रक्रिया के बाद मधेपुरा जिला अंडर 16  टीम की खिलाड़ियों की सूची जारी कर दी गई है। यह जानकारी जिला क्रिकेट संघ के सचिव अमित कुमार आनंद ने दी। इस चयन प्रक्रिया में 50 खिलाड़ियों ने हिस्सा लिया था।  खिलाड़ियों का चयन ट्रायल मुख्य चयनकर्ता सुमित आनंद, गोपी कृष्ण वीडियो ,संजीव कुमार, अजहर उद्दीन, आलोक, भानु प्रताप के अलावा जिला हेमन टीम के कप्तान गौरी शंकर ने लिया था। जिसमें 30 खिलाड़ियों का सूची इस प्रकार है÷
1. प्रणव कुमार
2    विराट लोकेश
3 कर्तव्य जॉन
4 अर्पित
5 स्मिथ राज
6 निशांत कुमार
7 अमरजीत कुमार
8 अमृत राज
9 गुरसरण
10 राहुल कुमार
11 करण माथुर
12 अयान कुँवर
13 मोहम्मद सेफ
14 शिवम कुमार सौरभ
15 हेमंत कुमार
16 अमृत राज
17 रोनिस राजा
18 अरबाज़
19 शांतनु
20 दिलखुश
21 अक्षय कुमार
22 शिवाय
23 अमन
24 आशीष
25  रजनीश राजा
26 आकाश
27  आसुतोष
28 ललन
29 शुभम
30 मणि शंकर।
 चयनित सभी खिलाड़ी बी एन मंडल स्पोर्ट्स एकेडमी  स्टेडियम मधेपुरा में कल 2:30 बजे  अमरदीप, राजेश अमन एवं गौरी शंकर को  रिपोर्ट करेंगे।