सीवान में पहली वार 18 हजार 691 युवा मतदाता अपना वोट डालेंगे

सीवान में कुल महिला एवं पुरुष मतदाता की संख्या 24 लाख 13 हजार 706 है।

  राज जयसवाल बिहारी न्यूज़ सीवान

सीवान लोकसभा चुनाव 12 मई को  छठे चरण के रूप में मतदान होने वाला है जिले में  कुल 24 लाख तेरह हजार 706  मतदाता इस दिन अपने मतादाता अपने वोट करेगे इनमे महाराजगंज संसदीय क्षेत्र से 6 लाख बीस हजार अठाहर मतदाता अपने मतधिकार का प्रयोग करेगे जिले मे 18 हजार 691 युवा पहली बार अपने मत का प्रयोग करेगें इनकी आयु 18से 19 वर्ष के बीच है जो पहली बार मतदाता बने है जो युवा पहली बार मतदान करने वाले है उनमे गजब का लोकतंत्र के प्रति उत्साह है युवा पहली बार मतदान को लेकर खुश है और लोकतंत्र के इस मेला मे हिस्सा बनने को बेकरार है । वही जिले मे पंद्रह हजार 432 दिव्यांग भी वोट करेगे मतदान के दिन दिव्यांग और वृध्द मतदाताओ को अन्य मतदाताओ की तरह लाइन नही लगना पड़ेगा ,दिव्यांग मतदाताओ के लिए सभी मतदान केन्द्रो पर रैम्प बनाया गया है ।जिला निर्वाचन विभाग ने सभी

मतदाताओ की सूची तैयार कर रखी है। सुची तैयार होने के साथ इन्हे जागरुक करने और बूथ पर लाने के लिए युध्द स्तर पर तैयारी कर रही है ।