बिहार में एनडीए गठबंधन ने 40में से 34 सीट एक्जिट पोल के अनुसार जीत रही है।

राज जयसवाल की रिर्पोट

लोकसभा चुनाव 2019 के नतीजे  आने मे अभी दो चार दिन शेष मगर एग्जिट पोल के परिणामो मे एनडीए को अधिक सीटे मिल रही है ।सभी एग्जिट पोल के मुताबिक बिहार मे एनडीए को लगभग 40 मे 34 मिल सकती है वही दुसरी और महागंबंधन को मात्र 6 सीटे मिलने की खबर है ।इस बार लोकसभा चुनाव मे भाजपा ,जदयु और लोजपा साथ मिलकर चुनावी आखाड़े मे उतरी थी जो निर्णायक साबित हो सकता है वही दुसरी तरफ काग्रेस ,राजद ,हम, रालोसपा और अन्य पार्टिया महागंठबंधन कर चुनाव लड़ी अब देखना होगा कि 23 मई को नतीजे आएगे तो किस पार्टी को कितनी सीटे मिलती है ।हम आपको बता दे कि पीछले लोकसभा चुनाव मे जदयु बीजेपी से अलग होकर चुनाव मैदान खड़ी थी 2014 लोकसभा चुनाव मे बीजेपी को 23 सीटे मिली थी लोजपा को 6 सीटे और जदयु को मात्र दो सीटो से संतोष करना पड़ा था वही राजद को 4 सीटे हासिल हुई थी ।

चैनल    एजेंसी   बीजेपी +   महागंठबंधन
टाइम्स नाऊ = बीएमआर = 30    10
इंडिया टुडे = एक्सिस =  38-40      02
सीएनएन = आइबीएन =   34-36      04
एबीपी = एसी नीलसन =  34     06
रिप्लबिक टीवी = सी वोटर =   33     07
न्युज 24 = चाणक्य = 32     07
इंडिया टुडे = सीएनएक्स=  32      07