कविता सिंह ने जीत का श्रेय पीएम मोदी और नीतीश को दिया


राज जयसवाल की रिर्पोट

सीवान लोकसभा सीट से भारी मतो से जीत हासिल करने के बाद सीवान से पहली महिला सांसद कविता सिंह ने अपनी जीत का श्रेय मुख्यमंत्री नीतीश कुमार और प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी को दिया।
उन्होने जीत का सेहरा पीएम मोदी विकास और नीतीश के अच्छे सुशासन के सिर बांधा ।इसके साथ ही कविता सिंह ने विपक्ष पर नाकारत्मक राजनिती करने का आरोप लगाया उन्हौने विपक्ष पर निशाना साधते कहा कि विपक्ष 10 साल पहले ही खत्म हो गया था और इस बार जनता ने विपक्ष की जनविरोधी बाते और नाकारत्मक राजनिती के तौर तरीको पुरी तरह से नकार दिया ।कविता सिंह ने सीवान मे विकास की गति तेज करने की बात कही और आने वाले वक्त मे सीवान को अपराध मुक्त वादा किया । बता दे कि 17 लोकसभा चुनाव मे सीवान संसदीय क्षेत्र से कविता सिंह भारी मतो मे विजयी हुई है इसके साथ ही सीवान से पहली महिला साँसद बनने गौरव भी हासिल कर लिया है जेडीयु से उम्मीदवार कविता सिंह ने लगभग 1.16958 वोटो से जीत हासिल की कविता सिंह को कुल 4.48473 मत प्राप्त हुए वही दुसरे नंबर रही हिना सहाब को कुल 3.31515 वोट मिला ।