सीवान मे इवीएम की अदला बदली की अफवाहो को देखते अधिकारियों ने सुरक्षा व्यवस्था का पुख्ता इंतजाम




राज जायसवाल सिवान:

 सीवान मे पीछले दिनो इवीएम की अदला बदली की अफवाह सोशल मिडिया पड़ उड़ी थी जिसके बाद इवीएम की सुरक्षा को लेकर सवाल उठे थे जिसके बाद जिला प्रशासन ने सुरक्षा को लेकर कड़े कदम उठाए है जिला प्रशासन ने इवीएम की सुरक्षा व्यवस्था के लिए जिला पुलिस के अलावा एसएसबी को लगाया है सभी इवीएम मशीन डीएवी कालेज मे रखी गई है जहा इवीएम है उसके आस पास भारी सुरक्ष बल तैनात है इसके साथ ही  तीसरी आखँ सीसीटीवी कैमरा से इवीएम की दिन रात निगरानी की जा रही है इसके अलावा उसके पास किसी भी का आने जाने की पाबंदी है एसपी नवीनचँद्र झा ने बताया कि इवीएम की सुरक्षा चुनाव आयोग के मानक के अनुसार ही सुरक्षा बंदोबस्त किया गया है उन्होने बताया की   मतगणना के लिए 6 स्ट्रागरुम बनाये गए है । मतगणना शांतिपुर्ण तरीके से संपन्न कराने के लिए सभी जरुरी कदम उठाए जा रहे है ।हम आपको बता दे कि  पीछले दिनो इवीएम की अदला बदली की अफवाह उड़ी थी और कहा गया था कि इवीएम मशीनो को बदलने के लिए एक जगह से दुसरे जगह ले जाया जा रहा है लेकिन इस बारे मे पता किए जाने पर मालूम चला कि सभी इवीएम सारण जिले मे ट्रेनिग कार्यक्रम के लिए गया था ।