मुकेश कुमार / कोसी प्रभारी , मधेपुरा
मधेपुरा जिले के सिंहेश्वर प्रखंड के कई आंगनबाड़ी केन्द्र का निरक्षण प्रखंड उप प्रमुख कृष्णा कुमार ने किया । निरीक्षण के दौरान 5 से अधिक कॉन्द्रों पर बच्चे को पोषाक नहीं देख कर सेविका को कई निर्देश दिए और आगे से सख्ती बरतने व कार्यवाई की चेतावनी दी । उप प्रमुख ने कहा कि आज निरक्षण के दौरान पाया गया कि लगभग आधा दर्जन केंद्र पर खाना में पोषाक में अनियमितता पाया गया और संबंधित केंद्रों के सेविका को आगे से पूरी तरह अनुशाशनमें केंद्र चलाने का निर्देश दिया ।