सीवान में मतदान को लेकर प्रशासन की तैयारी जोरो पर ,40 मतदान केन्द्र बनाए जाएगें आर्दश




राज जयसवाल बिहारीन्यूज़, सीवान

सीवान मे लोकसभा चुनाव की तैयारीया जोर शोर से चल रही है जिला पदाधिकारी सह निर्वाची सुश्री रंजीता के आदेशनुसार जिले के प्रत्येक प्रखंड के दो दो मतदान केन्द्रो को सभी महत्वपुर्ण  सुविधाओ से पुर्ण आर्दश मतदान केन्द्र बनाया जाना है इसके तहत सीवान लोकसभा क्षेत्र के 6 बिधानसभा क्षेत्रो के 30 बूथो का चयन कर लिया गया है वही महाराजगंज लोकसभा क्षैत्र के दो बिधानसभा क्षेत्रो के 10 मतदान केन्द्रो को आर्दश मतदान केन्द्र के रुप मे चयन कर विकसित किया जाएगा इसकी जानकारी प्रभारी जिला जनसर्पक अधिकारी ने दी ।
लोगो को मतदान के दौरान धूप से बचने के लिए पंडाल का निर्माण किया जाएगा ,बच्चो के लिऐ गुब्बारे टाँगे जाएगें इसके साथ ही जमीन पर कारपेट बिछाये जाएगें मतदाताओ को किसी भी प्रकार समस्या न हो इसके लिए महिला पुलिस और पुरुष बलों की व्यवस्था होगी , एवं आर्दश मतदान केन्द्रो पर शुद्ध आरओ पानी की ,दिव्यागों सह गर्भवती महिलाओ के लिए बैठने के लिए कुर्सी की व्यवस्था की जाएगी ।आर्दश मतदान केन्द्रो पर मतदाताओ के लिए सारी मूलभुत सुविधाए प्रदान की जाएगी इसके अलावा आर्दश मतदान केन्द्रो को आकर्षक ढंग से सजाया जा रहा है ।