ब्रेकिंग न्यूज़- सरकारी अस्पताल में हो रही है खून की दलाली

खून के दलाल की सक्रियता मामले की अनुसंधान में अब कई मामले खुलकर सामने आने लगे हैं। बताया जाता है कि सरकारी अस्पताल से फर्जी नर्सिंग होम का सीधा कनेक्शन है । यही वजह है कि बेशक फारबिसगंज के सरकारी अस्पताल में सात-सात डॉक्टर नाम हैं मगर काम के नहीं। अस्पताल का सरकारी आंकड़ा भी इस बात की गवाही देता है। सूत्रों की मानें तो सरकारी अस्पताल में जानबूझकर डॉक्टर सिजेरियन आपरेशन नहीं करते हैं ताकि रेफर के नाम पर मरीजों को प्राइवेट फर्जी नर्सिंग होम भेजा जा सके और यह सब दलालों की मर्जी से चलने की बात सामने आ रही है। जानकारों की मानें तो अररिया सदर अस्पताल में कोई भी लेडी डॉक्टर नहीं है। सिर्फ दो सर्जन और एक एनेसथिशियन के बदौलत वहां प्रत्येक महीने 60 से ज्यादा सिजेरियन ऑपरेशन होता है। मगर ठीक उसके विपरीत फारबिसगंज सरकारी अस्पताल में चार लेडी डॉक्टर एक सर्जन, दो एनेसथिशियन रहने के बावजूद महीने में पांच सिजेरियन ऑपरेशन नहीं हो पाता है। फारबिसगंज में प्रत्येक महीने सैकड़ों सिजेरियन ऑपरेशन सिर्फ अस्पताल से रेफर होकर हो रहा है मगर सरकारी आंकड़ों में भारी भिन्नता है ।
रिपोर्ट- तेज़थिंक न्यूज़
अनंत कुमार नरपतगंज/अररिया