बेगूसराय ब्रेकिंग- अपराधी का बढ़ता दबदबा दिन दहाड़े दिया घटना को अंजाम



*एंकर-* बेगूसराय में अपराधियों ने एक बार फिर बड़ी वारदात को अंजाम दिया.. देर शाम एक स्टूडेंट को गोली मार दी. इस वारदात के बाद इलाके में सनसनी फ़ैल गई है। घटना नगर थाना इलाके की है।जहां लोहियानगर के पास तीन बाइक सवार अपराधियों ने एक बड़ी वारदात को अंजाम दिया है। अपराधियों ने एक युवक को गोली मार दी मिली जानकारी के मुताबिक गोली लगने के 
कारण छात्र गंभीर रूप से जख्मी हो गया, बाद में स्थानीय लोगों ने आनन-फानन में उसे इलाज के लिए नजदीकी  अस्पताल में भर्ती कराया जहां उसकी मौत हो गई। मृतक छात्र की पहचान  पोखरिया के रहने वाले शिव शंकर पासवान के बेटे नीतीश कुमार के रूप में की गई है  बताया जाता है कि नीतीश कुमार  घर से घूमने के लिए गया था। इस दौरान घात लगाए अपराधियों ने उस पर ताबड़तोड़ फायरिंग करते हुए उसे 3 गोली मारी जिसके बाद निजी क्लीनिक ले जाने के क्रम में रास्ते में ही उसकी मौत हो गई वही मौके से अपराधी हथियार लहराते हुए चलते बने । फिलहाल पुलिस  घटनास्थल पर लगे *CCTV* फुटेज आधार पर मामले की जांच में जुट गई है.
*बाइट-* बहन
*बाइट-* अमरेंद्र कुमार झा
 *थानाध्यक्ष Town
बिहार-बेगूसराय
तारीख- 13-03-20
रिपोर्ट- तेज़थिंक न्यूज़
सौरभ कुमार