बिहटा थाना क्षेत्र के लई चौक के समीप अतिक्रमणकारियों ने सरकारी जमीन पर दीवार उठाकर किया रास्ता बन्द।

                                          
बिहटा : पीड़ित कैप्टन यादव, सुरेश साव,मुन्ना साव,नीरज साव ,राजेश्वर सावपंकज चंद्रवंशी,बुल्लू चंद्रवंशी,पवन साव,विवेक साव, त्रिवेणी यादव,चंदन साव,कुंदन साव, नीरज चंद्रवंशी आदि का कहना था कि ये रास्ता सरकारी है ।वर्षो से इसी रास्ते से हम लोग आते जाते रहे है ।लेकिन एक माह पूर्व में पड़ोसी श्यामनंदन सिंह और उनके परिवार ने रास्ता के जमीन को निजी जमीन बतलाते हुए रास्ते से आने जाने का रोक लगा दिया था ।जिसके बाद हम लोगो ने जिलाधिकारी से लगाकर अंचल तक शिकायत की लेकिन मुझे न्याय नहीं मिला ।  मेरे शिकायत करने के बाद दबंगो ने हमलोगों के रास्ते पर ईंट और सीमेंट का दीवार का निर्माण करा दिया है। जहाँ एक तरफ सरकार गरीबो के लिए आए दिन नयी-नयी योजनाए बनाकर गरीबो को आवास रोजगार दिलाने  में लगी है वही दूसरी तरफ दबंगो द्धारा गरीब के रास्ते पर दीवार उठाकर रास्ता  बंद  किया  जा रहा है।
वही करीब छह घंटे बाद धरना स्थल पर दल-बल के साथ पंहुचे बिहटा अंचलाधिकारी सुनील वर्मा ने 12 घंटे के भीतर मामला को सुलझाने की आश्वाशन देकर धरना को सामाप्त करवाया।इस संबंध में सीओ का कहना है की घेराबंदी की गई भूमि सरकारी परती कदीम है ।घेराबन्दी करने वालो पर नोटिस किया जा रहा है ।अतिक्रमणकारियों द्धारा 12 घंटे के भीतर अगर दीवार को नही हटाया गया तो कानूनी कारवाई की जाएगी।
12/03/2020 
रिपोर्ट तेज़थिंक न्यूज़
सुरज कुमार/बिहटा/पटना (बिहार)