अनियमितता को लेकर मझरिया शेख की जविप्र और पैक्स दुकानें सील



उपभोक्ताओं के बवाल काटने पर पहुंचे एमओ और पुलिस

बगहा।
अनियमितता के आरोप में प्रखंड आपूर्ति पदाधिकारी नितेश कुमार ने जांचोपरांत मझरिया शेख के 
पुरसोतीमपुर के जविप्र दुकानदार मोहन तिवारी और पैक्स अध्यक्ष संजीव कुमार तिवारी की दोनों दुकानें सील कर दिया है।आरोप है कि मार्च 2020 का खाद्यान्न उपभोकताओ को नही दी गयी है।रविबार के दिन सैकड़ो की संख्या में उपभोक्ताओं जविप्र दुकान पर बवाल काटा।स्थिति इतनी विस्फोटक हो गया कि मझौलिया थाना के अवर निरीक्षक योगेंद्र प्रसाद मौके पर पहुंचे और दुकानदार के खिलाफ उपभोक्ताओं के आक्रोश को ठंडा किया।उपभोकताओ की मांग पर वरीय अधिकारियों को सूचित कर एमओ ने दोनों दुकानें सील कर दी।एमओ ने बताया कि उपभोकताओ में प्रभावती देवी, श्यादा खातून, नगमा खातून, कृष्णावती देवी, सरोज देवी, जहरुन खातून, प्रमिला देवी समेत सैकड़ो ने खाद्यान्न नही दिये जाने की शिकायत की।एमओ ने बताया कि जविप्र दुकानदार और पैक्स अध्यक्ष दोनों मौके से नदारत थे।नतीजतन दोनों दुकानें सील कर दी गयी। 
रिपोर्ट तेज़थिंक न्यूज़
चंद्रभूषण/चंपारण