नेपाल से चोरी छुपे भारत आ रहे लोगों को एसएसबी ने पकड़ा


गंडक नदी के खुले रास्ते का सहारा लेकर आए दिन भारी संख्या में भारतीय लोग पड़ोसी देश नेपाल से लौट रहे हैं 30 मार्च को भी रमपुरवा में तैनात सशस्त्र सीमा बल डी कंपनी के अधिकारियों और जवानों ने 12 लोगों को भारतीय क्षेत्र में प्रवेश करते पकड़ा वहीं समाजसेवी सुमन सिंह के नेतृत्व में  नवयुवकों  का दल पूरी मुस्तैदी से गांव की सीमा की सुरक्षा में तैनात है इन लोगों के द्वारा 42 लोगों को भारतीय क्षेत्र में प्रवेश करते पकड़ा गया जिनका स्वास्थ्य जांच सुमन सिंह के नेतृत्व में राजकीय मध्य विद्यालय लक्ष्मीपुर में अतिरिक्त प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र के डॉ संजय सिंह और डॉक्टर सुमित 
कुमार के नेतृत्व में किया गया तत्पश्चात इन सारे लोगों को 14 दिनों के लिए विद्यालय में ही क्वॉरेंटाइन कर दिया गया है जहां इनके रहने खाने की अलग-अलग व्यवस्था पंचायत के द्वारा की जा रही है बता दे कि अभी भी पड़ोसी देश नेपाल के त्रिवेणी में दर्जनों की संख्या में भारतीय लोग भारतीय क्षेत्र में प्रवेश की फिराक में है
रिपोर्ट तेज़थिंक न्यूज़
चन्द्र भूषण शांडिल्य/बगहा चंपारण