बेगूसराय : तेघड़ा नगर पंचायत के उप मुख्य पर्षद सह बिहार प्रादेशिक मारवाड़ी सम्मेलन के अध्यक्ष ,सुरेश रौशन ने अपने निजी कमाई से एक लाख रुपैया मुख्यमंत्री राहत फण्ड में दिया है साथ ही तेघड़ा बाजार में भी आम लोगो और दुकानदारों के बीच सेनेटाइजर और मास्क का वितरण किया है।
उक्त जानकारी देते हुए उन्होंने बताया कि आज देश और राज्य दोनो इस कॅरोना रूपी संक्रामक माहमारी से जूझ रहा है इस विकट स्थिति में हम सबो को अपने घर में ही रहना चाहिए और जीतने लोगो को हो सके अधिक से अधिक घर मे ही रहकर मदद करे।
आपके आस पास यदि कोई बेसहारा लोग हैं तो उसकी मदद करे,लेकिन ये याद रहे कि सोसल डिस्टेंस का चक्र नही टूटे तथा मंगलवार से पूरे तेघड़ा नगर पंचायत में असहाय और मजबूर लोगो को पैकेट बंद भोजन भी बनाया जाएगा।उक्त चेक उप मुख्य पार्षद के पुत्र ने एसबीआई मैनेजर को सौंपा ।
रिपोर्ट तेज़थिंक न्यूज़
यशवंत कुमार/ बेगूसराय