लोन दिलाने के नाम पर ठगी।



 मुरलीगंज थाना क्षेत्र के महिलाओं को किसी भी बैंक से पांच हजार से एक लाख तक लोन दिलाने के नाम पर ठगी करने का मामला सामने आया है। जिसको लेकर दो माह पूर्व ठगी का शिकार हुए व्यक्ति ने थाना में मामला दर्ज कराया है। श्रीनगर थाना क्षेत्र के वार्ड 8 निवासी बबलु कुमार ने दिये गए आवेदन में बताया है कि जानकीनगर थाना क्षेत्र के भंगहा के रहने वाले शंकर कुमार  ने मुझे लोन दिलाने के नाम पर दो माह पूर्व 1850 रूपया लिया था। तब से ये दोनों गायब था। गुरूवार को बैंगा पुल झील चौक के पास पता चला कि ये दोनों यहाँ भी लोगों को गुमराह कर ठगी कर रहे हैं। जब वहां पहुंचे तो उक्त दोनों व्यक्ति छिपने का प्रयास किया। वहाँ पर मौजूद लोगों ने भी बताया कि लोन दिलाने के नाम पर रूपया लिया जा रहा है। लेकिन किसी को अभी तक लोन प्राप्त नहीं हुआ है। सूचना पर पहुंचे पुलिस ने उक्त दोनों व्यक्ति को थाना ले आया। पूछताछ में किसी प्रकार प्रमाणित कागजात नहीं मिला। पुलिस द्वारा 1750 रूपया और एक रजिस्ट्रर जब्त किया गया है। थानाध्यक्ष किशोर कुमार ने बताया ठगी के शिकार हुए व्यक्ति के आवेदन पर मामला दर्ज कर उक्त दोनों व्यक्ति को जेल भेज दिया गया है।
रिपोर्ट तेज़थिंक न्यूज़
विकाश कुमार मधेपुरा