निर्भया के दोषियों को फांसी पर जाप नेता रजनीश तिवारी ने कहा देर से ही सही परिजनों के साथ हुआ न्याय।



पटना:- जन अधिकार पार्टी लोकतांत्रिक युवा परिषद के प्रदेश प्रवक्ता रजनीश कुमार तिवारी ने निर्भया के 
दोषियों को फांसी दिए जाने पर कहा कि यह न्याय की जीत है आज जो लोगों को न्याय पर से भरोसा टूटता जा रहा था उस भरोसे को जिंदा रखने के लिए माननीय न्यायालय ने जो फैसला दिया और दोषियों की फांसी हुई यह न्याय की जीत हुई लोकतंत्र की जीत हुई और जिस प्रकार से इस दुष्कर्म आरोपियों को 7 साल के बाद उन्हें सजा मिला है कहीं ना कहीं लोगों में कानून व्यवस्था को लेकर सवाल खड़े हो रहे है कि क्या लोगों को इंसाफ के लिए सालों साल ठोकरें खाने पड़ेगी न्याय व्यवस्था में परिवर्तन नहीं होगा लोगों को उचित और त्वरित कार्यवाही नहीं मिलेगा यह सारे सवाल है जिसका जन अधिकार पार्टी सरकार से और न्यायालय से मांग करती है कि इस तरह के संगीन दुष्कर्म, बलात्कार ,गैंगरेप जैसे जघन्य अपराध के दोषियों को फास्ट ट्रैक कोर्ट के माध्यम से और एक समय निर्धारित कर 4 महीना 6 महीना जो भी हो इतने दिनों के अंदर फैसला हो जाना चाहिए ऐसा मांग हमारी पार्टी और हम करते हैं ।

आज के इस न्याय से निर्भया की आत्मा को शांति मिली होगी उसकी मां को आज जाकर चैन की नींद पड़ेगी और मां को न्याय के लिए किस कदर दर-दर की ठोकरें खानी पड़ी यह पूरा देश देखा और किसी अन्य मां को न्याय के लिए इतनी ठोकरे कोई  ना खाए इसका ख्याल सरकार को रखनी चाहिए और बलात्कार जैसे दुष्कर्म की कड़ी से कड़ी सजा के लिए सरकार को इस पर कठोर से कठोर कार्रवाई के कानून को बनाना चाहिए और कानून का राज्य पूरे देशभर में स्थापित करना चाहिए
रिपोर्ट तेज़थिंक न्यूज़
 20/03/2020 
सुरज कुमार/बिहटा/पटना (बिहार