17 हजार लोगों के खाते में डीबीटी के माध्यम से भेजी जाएगी एक हजार की राशि

प्रखंड एक के सभागार में मंगलवार को अपर एसडीएम सरफराज नवाज, बीडीओ ,सीओ  ने कर्मियों के साथ बैठक की।
जिसमें अपर एसडीएम ने कर्मियों को निर्देश दिया कि प्रखंड एक में जितने भी बचे हुए लाभार्थी हैं उन सभी की सूची तैयार कर अनुमंडल कार्यालय में जमा करने को कहा गया। जिसमें 17 हजार लोगों का आधार सीडिंग नहीं हुआ है। जिस कारण प्रखंड एक के  बचे हुए  लोगों के खाते में एक हजार रुपया सहायता राशि नहीं मिला। अपर एसडीएम सरफराज नवाज ने बताया कि 17 हजार लाभार्थियों के सूची की मांग की गई । लाभार्थियों के खाते में एक हजार की सहायता राशि  डीबीटी के माध्यम से खाते में भेजी जा सके। अब तक प्रखंड एक में 1100  लोगों का खाते में एक हजार की सहायता राशि भेजी गई है। जिसको लेकर सभी नोडल पदाधिकारी जिनमें कृषि समन्वयक, कार्यपालक सहायक, डीलर आदि को कड़ी फटकार भी लगाई ।  जल्द से जल्द अनुमंडल कार्यालय में सभी 17 हजार लोगों की सूची विभाग में जमा करें  को कहा।  इन सभी लोगो सूची मिलने के बाद डीबीटी के माध्यम से राशि विभाग द्वारा हस्तांतरित किया जाएगा। सभी को निर्देश दिया कि तय समय  सीमा  में सूची  नहीं देने वाले अधिकारी व कर्मियों पर विभाग द्वारा कार्रवाई करने की बात  अपर एसडीएम कही।
रिपोर्ट तेज़थिंक न्यूज़
चन्द्र भूषण शांडिल्य/बगहा पश्चिम चंपारण