सेमरा लबेदाहा पंचायत के 850 परिवारों के बीच मुखिया ने सैनिटाइजर साबुन व मास्क का किया वितरण


कोरोना महामारी के रोकथाम के लिए शनिवार को पिपरासी प्रखंड के सेमरा लबेदाहा पंचायत की मुखिया मनोरमा देवी के द्वारा भैसहिया गांव में करीब 300 परिवारों के बीच साबुन , सैनिटाइजर एवं मास्क का वितरण किया गया । इस दौरान लोगों को सोशल डिस्टेंसिंग का भी पूरा ख्याल रखा गया । मुखिया ने बताया कि कोरोना महामामारी का दंश इस समय पूरा संसार जल रहा है । ऐसे में पंचायतवासियो को इस महामारी से बचाव के लिए लोगों को कई जानकारियां दी गई हैं । मुखिया ने बताई कि श्रीपतनगर ,कांटी टोला, भैसहिया गांव में कुल मिलाकर करीब 850 परिवारों के बीच साबुन, सैनिटाइजर एवं मास्क का वितरण किया गया है । वहीं पंचायत से सरपंच, पंच ,वार्ड सदस्य, आशा ,सेविका, सहायिका समेत कांटी टोला पुलिस पिकेट पर तैनात जवानों के बीच में साबुन सैनिटाइजर का वितरण किया गया है । मुखिया ने बताई कि बाहर से गांव के 10 मजदूरों को मध्य विद्यालय श्रीपतनगर में क्वारेंटाईन किया गया था । जिनको 14 दिनों तक विद्यालय में रखा गया था । उनके रहने की व्यवस्था भी पंचायत की तरफ से किया गया था । इन सभी मजदूरों की स्वास्थ्य बिल्कुल सही है तथा अपने घरों में रह रहे हैं । वितरण के दौरान पंचायत सचिव हरनाम यादव, मुखिया प्रतिनिधि छेदीलाल प्रसाद ,उप मुखिया हरिलाल बीन,वार्ड सदस्य ज्ञानचंद बीन मौजूद रहे ।
रिपोर्ट तेज़थिंक न्यूज़
चन्द्र भूषण शांडिल्य/बगहा चंपारण