वायरस से बचाव को लेकर अधिकारियों ने किया निरीक्षण


कोरोना वायरस से बचाव को लेकर प्रखंड़ विकास पदाधिकारी बगहा एक शशि भूषण सुमन ने प्रखंड़ के विभिन्न पंचायतों का भ्रमण कर लाक ड़ाउन पालन करने व घरों में रहने की अपील लोगों से किया। 
बीड़ीओ ने क्षेत्र भ्रमण के क्रम मे इगलिसिया व कोल्हुआ- चौतरवा पंचायत समेत विभिन्न पंचायतों की दौरा कर कोरोना वायरस के बचाव के मद्देनजर पंचायतों में बिलिचिग पाउडर व सेट्राईजर की छिड़काव शीघ्र ही कराने की बात इगलिसिया पंचायत के मुखिया हिरा देवी व मुखिया प्रतिनिधि हरेन्द राव से की । मुखिया ने बताया कि पंचायत के वार्ड नं 1 व 2 बरवा गाँव में बिलिचिग पाउडर की छिड़काव करा दी गई है। तथा शेष बचे वार्डों में शीघ्र ही छिड़काव कराने की बात कही। बीड़ीओ ने पंचायत के लोगों को जागरूक करते हुए मास्क व  साबुन वितरण करने एवं प्रवासी मजदूरों को ससमय भोजन मुहैया कराने की दिशा-निर्देश मुखिया हीरा देवी व मुखिया प्रतिनिधि हरेन्द्र राव को दिया। वहीं दूसरी ओर कोल्हुआ- चौतरवा पंचायत के विभिन्न गाँवों में बिलिचिग पाउडर की छिड़काव मुखिया पलक भारती व मुखिया प्रतिनिधि आलोक कुमार के नेतृत्व में कराई गई। मुखिया प्रतिनिधि आलोक कुमार ने बताया कि पंचायत के विभिन्न गाँव के वार्डों में बिलिचिग पाउडर की छिड़काव कराई गई। तथा सरकार का लाक ड़ाउन पालन करने व घरों में रहने की अपील पंचायत के लोगों से की गई।
रिपोर्ट तेज़थिंक न्यूज़
चन्द्र भूषण शांडिल्य/बगहा चंपारण