बेगूसराय रेलवे स्टेशन की प्यास कब बुझेगी। लाचारी या लापरवाही

 बेगूसराय रेलवे स्टेशन विगत कई दिनों से अधिकारियों की उदासीनता के कारण बीमार दिख रही है।
यात्रियों के लिए उपलब्ध प्याऊ (यात्रियों के लिए तैयार पीने का पानी) में पानी के एक बूंद तक नजर नही आ रही। 
जरूरत मंद यात्री अपनी प्यास बुझाने के लिए बोतल बंद पानी खरीदने को मजबूर हैं।
मगर भेंडर दुकानदार मजबूरी का फायदा उठाकर लोगों से MRP से ज्यादा रकम वसूल रहे हैं।
"No Bill... NO PAYMENT" की धज्जियां उड़ रही है। बिल मांगने पर सामान नही बेचने की धमकी एवं बदसलूकी करते हैं।
आखिर इन सभी दिक़्क़तों के लिए कौन है जिम्मेदार?