बाबा साहेबनगर सहित ग्रामीण क्षेत्र में आयोजित हुआ कार्यक्रम

सामाजिक चेतना के महानायक थे बाबा साहेब
नगर सहित ग्रामीण क्षेत्र में आयोजित हुआ कार्यक्रम
बाबा साहेब के आदर्शो पर चलने का लिया गया संकल्प
बगहा। 
एससी एसटी कर्मचारी संघ के तत्वाधान मे बाबा साहेब  की 129 वीं जयन्ती पर नगर सहित ग्रामीण क्षेत्र में कार्यक्रम का आयोजन किया गया। ' कोरोना महामारी ' के कारण  सोशल डिस्टेंस के साथ बौद्ध विहार बगहा और अनुमंडल मुख्यालय मे छाया चित्र एवंम प्रतिमा पर  फ़ूल -माला और मोमबत्ती जलाकर श्रध्दा सुमन अर्पित किया गया। बाबा साहेब के आदर्शो पर चलने का संकल्प लेते हुए जिला सचिव सह भीमाचार्य जय प्रकाश प्रकाश ने कहा कि डा.आंबेडकर सामाजिक चेतना के महानायक थे। जिन्होने सामाजिक  विषमता , अस्पृश्यता , को मिटाकर समता , स्वतंत्रता , प्रेम , सौहार्द , राष्टीयएकता और विश्वबंधुता को स्थपित किया । सामाजिक धार्मिक विसंगतियों को मिटाकर एक समता मूलक  समाज ख़ातिर धम्म गुरु के रूप मे मानवों मे प्रज्ञा-शील- समाधि जैसे सदगुणों को प्रत्यारोपित किया । भारत के उत्थान के लिए आरक्षण और दलित चेतना पर बल देते हुए कहा श्री प्रकाश ने कहा कि 
आरक्षण कोई भीख नहीं ,अधिकार हमारा इसको जान । संख्याबल मुताबिक लेगे , हम धन-धरती , जल खादान। दलित चेतना का जला हैं दीपक ,बूझ ना जाए डालो तेल । ढोंग पाखंड विषमता के सीने पर , दौड़ा दो समता का रेल। इसके साथ ही 'कोरोना संक्रमण 'के रोक थाम हेतु सरकारी आदेशों का अनुपालन करने का आह्वान करते हुए , कोरोना से मृत लोगों के प्रति श्रद्धांजलि अर्पित किया गया। और बीमार  लोगों के स्वास्थ्य , सम्बल हेतु संवेदना और शुभकामनाएं ब्यक्त किया गया ।  साथ ही सभी से शाम मे अपने- अपने घरों मेँ दीपक-मोमबत्ती जलाने का निर्णय लिया गया। 
जयन्ती मे माया प्रकाश , मंजीत प्रकाश , सुजीत प्रकाश आदित्य,  जैकी , मेनका , निशा , साक्षी , सुनील राऊत मंटू दास , तिरेंद्र राम, शैलेश पासवान , सुरेश राम , सुरेश राम , अभिषेक एवं परिवार के सदस्य गण आदि शामिल हुए।
रिपोर्ट तेज़थिंक न्यूज़
चन्द्र भूषण शांडिल्य/बगहा चंपारण