इंडो नेपाल सीमा पर एसएसबी शुरू की लॉन्ग रेंज पेट्रोलिंग


बगहा।
भारत नेपाल सीमा क्षेत्र के बॉर्डर इलाकों में सशस्त्र सीमा बल 21 वी वाहिनी ने लांग रेंज पेट्रोलिंग की। इस दौरान रमपुरवा बीओपी पर तैनात एसएसवी 21वीं वाहिनी के इंस्पेक्टर रामानंद कुमार यादव के नेतृत्व में गंडक नदी के किनारे भारतीय क्षेत्र के 9, 10 एवं 12 नंबर ठोकर के समीप लॉन्ग रेंज पेट्रोलिंग की गई।
    इंस्पेक्टर श्री यादव ने बताया कि वैश्विक स्तर पर महामारी बन चुका कोरोनावायरस को लेकर पूर्व में गंडक बराज बॉर्डर को पूर्णरूपेण सील कर दिया गया है। लेकिन गंडक नदी के रास्ते नेपाली क्षेत्र से कोई भी संदिग्ध व्यक्ति घुसपैठ ना कर सके इस उद्देश्य से एस एस वी के अधिकारी व जवानों के द्वारा लगातार रात दिन गस्त लगाया जा रहा है। उन्होंने आगे बताया कि कमांडेंट राजेंद्र भारद्वाज के आदेश के आलोक में वाल्मीकि नगर थाना क्षेत्र के विभिन्न गांव एवं चौक चौराहों पर जाकर लोगों को कोरोनावायरस से बचाव हेतु जागरूक किया जा रहा है। तथा सोशल डिस्टेंसिंग बनाकर रखने, मुंह पर मास्क लगाने, बेवजह घर से ना निकलने, बार-बार अपने हाथों को साबुन या सेनीटाइजर से धोने के बाद चेहरे को छूने की सलाह दी जा रही है। साथ ही हाट बाजारों में भीड़ इकट्ठा नहीं करने तथा दुकानदारों को ग्लव्स पहनने, मास्क लगाने तथा दुकान के सामने घेरा बनाकर डिस्टेंस को मेंटेन करने की सुझाव दी जा रही है। अगर इस सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करेंगे तो कोरोना के चयन को तोड़ पाएंगे। तभी कोरोनावायरस हारेगा देश जीतेगा।
रिपोर्ट तेज़थिंक न्यूज़
चन्द्र भूषण शांडिल्य/बगहा चंपारण