छठे दिन भी लोगों को उपलब्ध कराया गया भोजन व राहत सामग्री


कोरोना संक्रमण से हो रही परेशानी के मद्देनजर बगहा नगर के लोगों ने बाहर से आए मजदूरों के भोजन की व्यवस्था करनी शुरू कर दी है | 
पिछले 6 दिनों से लगातार बाहर से आए लोगों को बगहा नवकी बाजार नवयुवक मंडल के द्वारा भोजन उपलब्ध कराया जा रहा है | बाहर से आए लोगो की परेशानी को ध्यान में रखते हुए नगर के नवयुवकों के द्वारा भोजन की व्यवस्था कराई जा रही है | इस बाबत नगर के नवकी बाजार स्थित गुप्ता प्रेस में सैकड़ों लोगों के भोजन बनाने की व्यवस्था लगातार ६ दिनों से बगहा नवकी बाजार नवयुवक मंडल  के द्वारा की जा रही है | मंडल के कार्यकर्ता विष्णु प्रकाश गुप्ता अजय गुप्ता संजय प्रसाद मिथिलेश कुमार सत्य प्रकाश गुप्ता श्याम बिहारी प्रसाद सुशील तुलस्यान लड्डू तुलस्यान आदि ने बताया कि पिछले ६ दिनों से बाहर से आए लोगों को भोजन की व्यवस्था व गरीबों के बीच राहत सामग्री नौकी बाजार नवयुवक मंडल व व्यवसाई संघ के तरफ से उपलब्ध कराया जा रहा है | भोजन बना रहे ठाकुर प्रसाद विनोद कुमार मोदनवाल; संतोष मोदनवाल; आदि ने बताया कि नवकी बाजार के युवाओं व व्यवसायियों के सहयोग से कोरोना महामारी की वजह से बाहर से आए सैकड़ों लोगों के लिए भोजन बनाया जा रहा है | इन लोगों ने बताया कि नवयुवक मंडल की तरफ से बनाए गए भोजन को जरूरतमंदों तथा चटनी रजावतिया के गरीबों के बीच राहत सामग्री चावल और सब्जी का बगहा डीएसपी संजीव कुमार के हाथों वितरण कराया गया | प्रशासनिक स्तर पर क्वॉरेंटाइन मे रखे गए लोगों के तक भोजन पहुंचाया जा रहा हैं | इन लोगों के द्वारा सैकड़ों लोगों को लगातार भोजन की व्यवस्था कराई जा रही जब है | भोजन की व्यवस्था में रविशंकर प्रसाद भोला मोदनवाल विशाल कुशवाहा अनिल कुमार लकी रौनियार विकास कुमार आनंद कुमार राय आदि का सहयोग सराहनीय रहा |
रिपोर्ट तेज़थिंक न्यूज़
चन्द्र भूषण शांडिल्य/बगहा चंपारण