नदी मार्ग पर बढ़ी चौकसी नविको को गंडक पर से लोगो को नदी पार नहीं कराने का निर्देश


नदी मार्ग से नगर व आस पास के ग्रामीण क्षेत्रों में आवाजाही पर रोक लगा दी गई हैं। पुलिस व स्थानीय प्रशासन द्वारा नदी मार्ग पर चौकसी बढ़ा दी गई हैं। एवं नाविकों को निर्देशित किया गया है कि वे गंडक पार से लोगो को नदी पार नहीं कराए। इसको लेकर बुधवार को बगहा दो बीडीओ प्रणव कुमार गिरि, सीओ बगहा दो राकेश कुमार, पटखौली ओपी प्रभारी धर्मवीर भारती की टीम ने नगर के कैलाशनगर, नरौनापुर सहित कई घाटों का निरीक्षण किया गया। बगहा दो बीडीओ प्रणव कुमार गिरि ने बताया कि सभी छोटे बड़े नावों के नाविकों को निर्देशित किया गया है कि वे किसी भी सूरत में लोगों को नदी नहीं पार कराए। साथ हीं नाव परिचालन में सोशल डिस्टेंस का पालन करें। बीडीओ ने बताया कि इसके बाद भी अगर किसी नाविक के द्वारा लोगो को नदी पार कराया गया है उस घाट के सभी नाविकों पर कारवाई की जाएगी। गौरतलब हो कि विगत कुछ दिनों से  नदी मार्ग से लोग नगर सहित आसपास के ग्रामीण क्षेत्रों में प्रवासी प्रवेश कर रहे थे। जिस कारण लोगो में कोरोना का डर सता रहा था। जिसके बाद प्रशासन के द्वारा उक्त कारवाई की गई है।
रिपोर्ट तेज़थिंक न्यूज़
चन्द्र भूषण शांडिल्य/बगहा चंपारण