समाजिक संगठन के द्वारा किया गया राशन का वितरण

                                      
मधेपुरा : घैलाढ़ प्रखंड के भान-टेकठी पंचायत वार्ड नं 9 में शनिवार को बद्रीमूलो एजूकेशन सोसायटी, मधेपुरा के द्वारा भान पंचायत के नयानगर महादलित बस्ती के 60 परिवारों को होली क्रॉस स्कूल में राशन का वितरण किया गया जिसमें चावल, दाल, आलु, मसाला, नमक आदि का किट था। 
मौके पर विद्यालय के प्राचार्या डॉ वंदना कुमारी ने कहा कि यह वैश्विक महामारी कोरोना वायरस से बचाव का एकमात्र उपाय सामाजिक दूरी है, सामाजिक दूरी और जागरूकता से ही हम इसे फैलने से रोक सकते हैं, इससे बचने के लिए जब भी बाहर निकले तो मुंह पर हमेशा मास्क का प्रयोग करे, कम से कम 1 मीटर की दूरी  बना कर रहें, साफ सफाई पर विशेष ध्यान दें,  अपने हाथो को आधा एक घंटा के अंतराल पर  सैनिटाइजर एवं साबुन से हाथ धोएं।
मौके पर सोसायटी के अध्यक्ष डॉ प्रो॰ वीरेन्द्र कुमार सिंह, होलीक्रॉस विद्यालय के सचिव श्री गजेन्द्र कुमार, प्राचार्या डॉ वंदना कुमारी उपप्राचार्य सुरेश कुमार वर्मा, भान टेकठी के पूर्व मुखिया विकाश कुमार उर्फ लड्डू, समाजसेवी शिक्षक कुमार आशीष उर्फ गुड्डू, संतोष यादव, किशन जी ( बाबा ट्रेडर्स) इन्द्रजीत सादा, जितेन्द्र सादा,  श्यामकिशोर मंडल, कमलनारायण मंडल, मिथलेश शर्मा, राजेन्द्र यादव, जयकृष्ण यादव, राजेन्द्र मंडल, मसूजन मंडल, एवं  नुनुलाल मंडल सहित विद्यालय के अन्य सहयोगी मौजूद थे ।
रिपोर्ट तेज़थिंक न्यूज़
रामानंद कुमार/ मधेपुरा