भीम आर्मी के तरफ से अग्निपीड़ितों मे बाँटी गई खाद्य सामग्री।


29मार्च को नौरंगिया दरदरी पंचायत में लगी थी आग, लाखों रुपए की हुई थी क्षति।बगहा।
बाल्मीकि नगर थाना क्षेत्र के नौरंगिया दरदरी पंचायत में है पिछले महीने 29 मार्च को भीषण आग लगी थी जिसके चलते हैं लाखों की संपत्ति जलकर खाक हो गया था। नौरंगिया दरदरी पंचायत के वार्ड नंबर 15 में लगी इस आग से लगभग दर्जनों घर जल गए थे। जिसके चलते लोग घर से बेघर होने पर मजबूर हो गए थे। इधर देश में करोना वायरस के चलते संपूर्ण लॉक डाउन लागू कर दिया गया है जिसके चलते अगलगी का शिकार हुए लोग मजदूरी करने के लिए भी बाहर नहीं जा पा रहे हैं जिसके चलते उन लोगों के खाने-पीने और पहने तक के लिए भी समस्या आ चुकी है।
उधर नौरंगिया मिश्रौलिया अग्नि पीड़ितों के लिए भीम आर्मी के सौजन्य से साबुन सैनिटाइजर कपड़ा एवं खाद्य सामग्री वितरण किया गया है। जिससे अग्नि पीड़ितों के परिवार वालों को कुछ राहत महसूस हो गया है। इस दौरान बताते हुए भीम आर्मी के तरफ से समाजसेवी दिलीप कुमार राणा ने बताया कि अग्नि पीड़ितों के परिवार के साथ है वह हमेशा खड़े हैं और आगे भी खड़े रहेंगे। उन्होंने बताया कि अग्नि पीड़ितों को अभी खाना बनाने के लिए बर्तनों की कमी है जिस कमी को शीघ्र ही पूरा करा दिया जाएगा। राहत सामग्री वितरण करने में मुख्य भूमिका निभाने वाले भीम आर्मी के तरफ से जिला अध्यक्ष रामदास राम प्रखंड अध्यक्ष तरुण कुमार एवं समाजसेवी दिलीप कुमार राणा मुख्य रूप से शामिल रहे। बता दें कि अग्नि पीड़ित इस समय पेड़ों एवं विद्यालयों में अपना जीवन बसर कर रहे हैं लेकिन अभी तक किसी भी प्रकार की सरकारी सहायता मुहैया नहीं करा पाया गया है। उन लोगों की सहायता के लिए कमलेश कुमार यादव एवं लालमोहन कुमार गौड़ भी अपनी भूमिका बढ़-चढ़कर निभा रहे हैं।
रिपोर्ट तेज़थिंक न्यूज़
चन्द्र भूषण शांडिल्य/बगहा चंपारण