नगर के वार्ड दो का मलकौली मुहल्ले। यह के मुख्य सड़क पर नाली का पानी मानो नियती है। महीना चाहे कोई हो उक्त वार्ड के मुख्य सड़क पर नाली का पानी बहता रहता है। नाली के जाम होने व मुख्य सड़क पर नाली का पानी बहने को लेकर स्थानीय लोगों में रोष बढ़ता जा रहा हैं। इसको लेकर लोगो ने एसडीएम से पहल की मांग करते हुए गुहार लगाई है। स्थानीय लोगों की माने तो उनका कहना है कि नाली की सफाई व वार्ड में जल जमाव को लेकर स्थानीय पार्षद से गुहार लगाई लेकिन व्यवस्था में सुधार नहीं हुआ है। लोगो की माने तो नाली का पानी अब उनके घरों में प्रवेश करने लगा हैं। बच्चे गंदा पानी की वजह से घरों से बाहर नहीं निकल रहे हैं। साथ ही लोगो को नाली का पानी हो कर घरों को जाना पड़ रहा हैं। लेकिन इस किसी का ध्यान नहीं हैं। ऐसे में स्थानीय लोगो ने एसडीएम को पत्र भेज कर नाली को साफ कराने की दिशा में पहल की मांग की है। ताकि स्थानीय लोगो को जल जमाव व गंदा नाली के पानी से निजात मिल सके।
रिपोर्ट तेज़थिंक न्यूज़
चन्द्र भूषण शांडिल्य/बगहा चंपारण