अहमदाबाद से बस से पहुंचे 30 प्रवासी मजदूर, की गई त्रिस्तरीय जांच

केन्द्र सरकार के अनुमति के बाद बड़ी संख्या में प्रवासी अपने गांव लौटने लगे हैं। घर लौटने के लिए बहुत सा प्रवासी अपनी निजी पैसे से भी सवारी कर घर आ रहे हैं। इसी क्रम में गुजरात के अहमदाबाद से 30 प्रवासियों का जत्था बस से रविवार को यूपी-बिहार की सीमा बसी घाट पर पहुचा। प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र मधुबनी के मेडिकल टीम द्वारा जांच किया गया। तब उनके गंतब्य स्थान के लिए भेजा गया। ये सभी प्रवासी बगहा क्षेत्र के थे। प्रवासियों में बगहा के गंगवालिया गांव निवासी मजीद आलम,  रफीक आलम, फिरोज आलम, मुन्ना अंसारी, आदि ने बताया कि, हम सभी 30 लोग हैं । सभी लोगों ने 4500- 4500 रुपये  का व्यवस्था कर सरकार से परमिशन लेकर एक निजी बस तय किया। और 1 मई की शाम को गुजरात के अमदाबाद से प्रस्थान किया। उन्होंने बताया कि करीब 48 घंटे रास्ते में लगे परंतु कहीं भी बस नहीं रुकी । जो साथ में लिए थे वही खा पीकर के यहां तक पहुंचे हैं । उन्होंने बताया कि वहां अहमदाबाद से चलते समय सभी लोगों का जांच किया गया और फिर मधुबनी में जांच किया जा रहा है। जांच कर रहे डॉ0 नासिर अंसारी ने बताया कि, सभी लोग का जांच किया गया । सभी लोग स्वस्थ हैं । और इन्हें अपने गंतव्य स्थान तक भेजा जा रहा है। जहां स्थानीय प्रशासन द्वारा इन लोगों कोरेटाइन किया जाएगा।
रिपोर्ट तेज़थिंक न्यूज़
चन्द्र भूषण शांडिल्य/बगहा चंपारण