अवैध शराब की अब तक कि सबसे बड़ी खेफ जब्त।

मधेपुरा जिला से सिंघेश्वर थाना क्षेत्र के एनएच 106 स्थित  डंडारी नहर के समीप पुलिस को अवैध शराब की अब तक कि सबसे बड़ी खेफ जब्त करने में कामयाबी मिली है । इस बाबत उत्पात विभाग के अवर निरीक्षक प्रभुनाथ सिंह ने थाने में आवेदन देकर प्रथमिक दर्ज करवाई है । जानकरी अनुसार गुरुवार की रात डंडारी नहर के समीप एक ट्रक से पिकअप वाहन पर अनलोड हो रहे अवैध शराब की गुप्त सूचना उत्पाद विभाग को मिली । उत्पाद विभाग ने तत्काल ट्रक और पिकअप को जब्त कर लिया और इसकी सूचना स्थानीय थाने को दिया । अवैध शराब की सूचना मिलते ही थानाध्यक्ष सुबोध कुमार यादव पुलिस बल के साथ पहुंचकर ट्रक और पिकअप वाहन को अपने कब्जे में कर लिया । शराब की कीमत लगभग 15 लाख से अधिक की आंकी जा रही है जो अबतक थाना क्षेत्र में पकड़े गए शराब की सबसे बड़ी खेप मानी जा रही है । जब्त किए गए शराब में सबसे अधिक विदेशी शराब मेगडुवाईल और रॉयल चैलेंजर्स की लगभग 2751.97 लीटर है । जिसमें ट्रक पर 2435.97 और पिकअप पर 216 लीटर पाया गया । शराब माफिया पर इतने बड़े करवाई के बाद अबैध रूप से शराब का धंधा कर रहे लोगों में भय का माहौल वयाप्त है । अपने आवेदन में अवर निरीक्षक ने डंडारी निवासी  मुकेश मंडल सहित विक्की सिंह, संतोष मंडल और संजीव चौधरी को नामजद किया है । इनमें से एक आरोपी संतोष मंडल को पुलिस ने घटनास्थल से गिरफ्तार कर लिया । गिरफ्तार आरोपी ने बताया कि पिकअप मालिक इंद्रा देवी का पुत्र संजीव चौधरी व ट्रक ड्राइवर पुलिस को देखते ही फरार हो गया । थानाध्यक्ष ने बताया कि उत्पाद विभाग के द्वरा मुझे सूचना दी गई सूचना के आधार पर दोनों गाड़ी को जपत कर लिया गया है । अवर निरीक्षक के आवेदन पर मामला दर्ज कर जल्द से जल्द अवैध शराब से जुड़े कारोबारी को गिरफ्तार कर लिया जाएगा ।
रिपोर्ट तेज़थिंक न्यूज़
मुकेश कुमार/ सिंहेश्वर, मधेपुरा