22 जनवरी को बीती रात 11:45 बजे मधेपुरा जिला के सिंघेश्वर स्थान स्थित मेलग्राउंड रोड में एक दर्जन (12) दुकानें जलकर खाक हो गई।
आग लगने की वजह शॉर्ट सर्किट बताया जा रहा है।
घटना होते ही सबसे पहले दुकान के अंदर सोये हुए दुकानदार व स्थानीय लोग आग पर काबू पाने की कोशिश करने लगे परंतु पछुआ हवा के कारण आग अपना भीषण रुप मे आकर लगातार दुकानों को स्वाहा करने में लगी रही।
सूचना मिलते ही प्रखंड विकास पदाधिकारी ने सतर्कता दिखाते हुए दमदम (pani tank आग बुझाने बाली गाड़ी) की व्यवस्था करवाई।
मगर आग बुझने तक 12 दुकाने जलकर भष्म हो गई।
मगर आग बुझने तक 12 दुकाने जलकर भष्म हो गई।
3-4 दुकाने तोड़कर आग को आगे बढ़ने से रोका गया।
एक साइकिल दुकान, दो जड़ीबूटी की दुकान, दो अनाज खरीदबिक्री की दुकान, एक आलमीरा की दुकान, एक किराना की दुकान सहित 5 अन्य दुकानें।