जितेंद्र कुमार की रिपोर्ट
सुपौल जिला के राघोपुर प्रखंड के हुलास पंचायत में चल रही लगातार क्रिकेट टूर्नामेंट का दूसरा लीग मैच सरधा वर्सेज जरेला के बीच खेला गया जिसमें शरधा टीम ने टॉस जीतकर बैटिंग करते हुए 224 रन बनाए । वही जवाब में जरेला टीम केवल 93 रन पर सिमट गई। T20 इस टूर्नामेंट मैच में दर्शकों ने काफी रोमांचक माहौल बना दिया। तालियों की गड़गड़ाहट से लगातार मैच का शोभा बढ़ाते हुए देखा गया। बैट्समैन एंकृष् 40 बॉल पर 110 रन बनाया शरदा टीम की ओर से अपनी टीम को जीत दिलाने में इस सफल बल्लेबाज ने काफी योगदान दिया। वहीं कमेंट्री करते हुए जितेंद्र कुमार और प्रवीण कुमार अंपायर के रूप में प्रभास और रंजीत जी ने कमान संभाली।