शराब बनाने की समान को प्रशासन ने किया जब्त


इमदाद आलम,चौसा, मधेपुरा

आगामी लोकसभा चुनाव को देखते हुए उत्पाद विभाग के साथ साथ  कई थाने के पुलिस द्वारा शनिवार को विशेष सर्च अभियान चौसा थाना एवं फुलौतओपी थाना क्षेत्र में चलाया गया जिसमें सर्च अभियान के दौरान दो अलग अलग जगहों पर से शराब बनाने वाले सामानों के साथ साथ शराब  को जप्त कर किया।
उत्पाद विभाग के अधिकारी राजेंद्र कुमार ने बताया कि लोकसभा चुनाव को देखते हुए  विभागीय निर्देशानुसार  कांबिंग ऑपरेशन चलाया गया जिसमें चौसा थाना  क्षेत्र के बिंदटोली से एक घर के जमीन के अंदर से शराब बनाने का उपकरण एवं तैयार की हुई लगभग 15 लीटर देसी शराब बरामद किया गया वहीं फुलौतओपी थाना क्षेत्र के सपनी गांव के पास मकई खेत से शराब उपकरण का सामान बरामद मत किया गया लेकिन किसी भी व्यक्ति की गिरफ्तारी  नहीं हो पाई। वहीं लोगों के दिलों में लगातार सवालिया निशान उठने लगा है कि मधेपुरा उत्पाद विभाग के अधिकारियों को  शराब बिकने की भनक रहती है। लेकिन चौसा पुलिस को भनक तक नहीं लग पाती। जिससे लोगों के दिलों में   चौसा पुलिस पर सवाल उठना लाजमी है । सर्च अभियान के दौरान आलमनगर ,पुरैनी, चौसा ,फुलौतओपी आदि जगहों के पुलिस कर्मी मौजूद थे।