बाबा की नगरी सिंघेश्वर धाम में मेले का भव्य आयोजन

मुकेश कुमार की रिपोर्ट


महाशिवरात्रि मेले का उद्धघाटन कल , मेले में सज रही दुकाने
कल से शुरू होने वाले महाशिवरात्रि की तैयारी जोर शोर से चल रही है । मेले का उद्घाटन कौन करेंगे अभी तक शपष्ट नहीं हो पाया है । इस बार के मेले में दर्शकों के मनोरंजन का भी काफी ख्याल रखा गया है । सिनेमा हॉल , के अलावे सर्कस , थियेटर , जादूगर सहित कई कर्तव दीखने का व्यवस्था मेला किमिटी द्वारा किया गया है । मेले में किसी तरह की अप्रिय घटना जो रोकने के लिए 3 सौ से अधिक पुलिस फ़ोर्स की व्यवस्था की गई है । कल सुबह से ही मेला परिसर में नो एंट्री लगा दी जायेगी । किमिटी के सदस्य कन्हैया ठाकुर का कहना है कि भक्तों जो कोई परेशानी न हो इसके लिए न्यास ने कई व्यवस्था कर रखा है । खासकर बाहर से आने वाले श्रद्धालुओं के लिए । वहीँ न्यास के व्यवस्थापक रवि कुमार ने कहा कि  कल से शुरू होने वाले महाशिवरात्रि मेले का उद्घाटन मधेपुरा के जिलाधिकारी नवदीप शुक्ला करेंगे ।