इमदाद आलम ,चौसा
मधेपुरा जिले के चौसा थाना क्षेत्र के घोषई में गुरुवार को दो पक्षो के बीच हुई भूमि विवाद में दो महिला सहित आधा दर्जन लोग बुरी तरह से घायल हो गया है।सभी घायल पक्षों को आनन फानन में इलाज चौसा पीएचसी में भर्ती कराया गया है।।पीएचसी में भर्ती प्रथम पक्ष घोषई पंचायत के मारपीट में घायल रतन शर्मा 58,गौतम शर्मा 35 त्रिपुरारी शर्मा 40,सिकन्दर शर्मा 42,सीता देवी 65,मीरा देवी 55 ने बताया कि पूर्व से विवादित जमीन द्वितीय पक्ष के खिलाफ थाने के माध्यम कार्रवाई की गई थी। घायल व्यक्ति ने कहा कि द्वितीय पक्ष गांव के ही अरविंद शर्मा ,मनोज शर्मा ,योगीन्द्र शर्मा और भूपेंद्र शर्मा ने लाठी,भाला के साथ वहाँ आ धमके और उनलोगों के साथ मारपीट कर घायल कर दिया ।इस घटना में सीता देवी,त्रिपुरारी शर्मा और सीकेन्द्र शर्मा की हालात काफी गंभीर बताई गई है।मामले के संदर्भ में थानाध्यक्ष राजकिशोर मंडल ने बताया मामले की जांच की जा रही दोषी पर कार्रवाई की जाएगी।