कुंदन कुमारी हत्याकांड के मुख्य आरोपी क्रांति सिंह रफ्तार भेजा गया जेल

कुन्दन कुमारी हत्या कांड के मुख्य आरोपी क्रांति सिंह गिरप्तार भेजा गया जेल

इमदाद आलम, चौसा

मधेपुरा जिले के चौसा थाना क्षेत्र के लौआलगान पचरासी दियरा ईलाके की कुंदन कुमारी हत्या कांड के मुख्य अभियुक्त क्रांति सिंह को चौसा पुलिस ने गुरूवार को गिरप्तार कर जेल भेज दिया है। थानाध्यक्ष राजकिशोर बताया कि करीब दस दिन पूर्व भागलपुर जिले के कदवा गुरूस्थान निवासी भोला मंडल के 15 पुत्री की हत्या कर शव लौआलगान पचरासी बहियार के एक कुआ से बरामद किया था। मृतक के पिता ने चौसा थाना

में आवेदन देकर लड़की बरामदगी एवं उनके पुत्री की हत्या की आशंका जताया था। हांलाकि आवेदन में लौआलगान के क्रांति सिंह सहित दो को नामजद अन्य अज्ञात को अभियुक्त बनाया गया है। थाना में मामला दर्ज कराने के दो दिन

बाद लौआलगान पचरासी दियरा ईलाक के एक कुआ से उनकी 15 वर्षीय उसी  पुत्री की हत्या किया हुआ शव को बरामद किया था। उक्त मामले के मुख्य आरोपी को चौसा  पुलिस ने लौआलगान से क्रांति सिंह को गिरप्तार कर जेल भेज दिया गया