ग्रामीणों ने सड़क की मांग को लेकर वोट बहिष्कार करने का लिया निर्णय

चौसा के विंटोली में ग्रामीणों ने सड़क की मांग को लेकर वोट बहिष्कार करने का लिया निर्णय


 लेकर इमदाद आलम,चौसा


चौसा के विंद टोली में सड़क निर्माण की मांग पूरी नहीं होने पर  ग्रामीण ने एकजुट होकर लोक सभा चुनाव में वोट बहिष्कार करने का फैसला लिया है।

बिंदटोली  से खलीफा टोला और पौरा टोला से मेन रोड तक सड़क निर्माण की मांग को लेकर मंगलवार को चौसा प्रखंड के लौआ लगान पूर्वी पंचायत के उत्कक्रमित मध्य विद्यालय विंदटोली में ग्रामीणों की एक महत्वपूर्ण बैठक टुनटुन शर्मा की अध्यक्षता में सम्पन्न हुई। बैठक में बैठक में अखिलेश कुमार,राजेन्द्र दास,शिवनंदन भारती ने कहा कि गांव को मुख्य मार्ग को जोड़ने वाली उक्त सड़क की मांग कई वर्षों से की जा रही मगर आश्वासन के सिवा आज ग्रामीणों को कुछ नही  मिला।परमानंद पोद्दार,राजा राम पोद्दार,सदानंद राम ने कहा की चुनाव आते ओर चले जाते है मगर जितने के बाद नेताजी उसके गांव की सड़क को नहीं बना सके।बासुदेव शर्मा,रामनाथ पोद्दार,अनन्त शर्मा ने बताया कि एमएलए से लेकर एमपी तक को इस सड़क की सुधि लेने के लिए कई बार कहा गया मगर सड़क जस की तस रह गई।अनिल शर्मा,बोकू भगत,सुरेश शर्मा ने बताया कि जब तक उनलोगों की सड़क निर्माण नहीं हो जाती तब तक वे लोग मतदान केंद्र वोट डालने नहीं जायेंगे।इससे पूर्व भी प्लस पोलियो बहिष्कार कर चुका है जिस्मे अनुमण्डल स्तर के सभी अधिकारी ग्रामीणों के बीच बैठकर सरक निर्माण का आश्वासन मिला था।।।वहीं बैठक में मुख्य रूप से  लौआलगान विंदटोली से खलीफा टोला और पौरा टोला से मुख्य मार्ग तक पक्की सड़क एवं पुल पुलिया निर्माण की मांग वे लोग कई वर्षों कर रहे है।जिसका बैठक लोगो सर्वसम्मति से फैसला ले लिया गया।बैठक में मुख्य रूप से सुरेश मंडल,गजेंद्र शर्मा,अशोक पोद्दार,उमेश शर्मा,भवेश कुमार,घुटर शर्मा,कैलाश शर्मा सहित आदि मौजूद थे।