एक युवक ने बिजली के खम्भे से लटक कर दी जान


मधेपुरा से मुकेश कुमार की रिपोर्ट


मधेपुरा जिला के सिंघेश्वर थाना क्षेत्र अंतर्गत रुपौली पंचायत के सतोखर पुल के समीप बिजली के खंभे से लटक कर एक व्यक्ति ने आत्महत्या कर लिया है । शव की पहचान अभी तक नहीं कि जा सकी है । स्थानीय लोगों का कहना है कि जब वे लोग घूमने पुल की तरफ आये तो एक युवक को खम्भे से लटका देखा । देखते ही देखते लोग इकठ्ठा होने लगे । ग्रामीणों ने बताया कि पुलिस को घटना की जानकारी देने के वाबजूद भी अभी तक कोई नहीं आया । अब घटना हत्या कर लाश लटकाने की है या आत्महत्या हत्या का यर तो पुलिसिया जांच के बाद ही पता चल पायेगा । बरहाल पुलिस के अब तक नहीं पहुंचने पर ग्रामीणों में आक्रोश देखा गया ।