चौसा के लौआलगान निवासी डॉ सत्यप्रकाश बने प्रोफेसर



इमदाद आलम, चौसा मधेपुरा

इंटर स्तरीय रूंगटा बालिका नवगछिया भागलपुर में टेन प्लस टू शिक्षक पद पर कार्यरत चौसा प्रखंड के लौआलगान गांव निवासी डॉ सत्यप्रकाश का चयन बीपीएससी द्वारा आयोजित परीक्षा में सफलता प्राप्त कर सहायक प्रोफेसर के पद पर चयनित होने से चौसा वासियों में प्रसन्नता देखी जा रही है। बताया जाता है कि इसके पूर्व श्री सत्यप्रकाश मध्य विद्यालय यदुनंदन नगर आलमनगर में भी अपनी सेवा दे चुके हैं। इन्होंने अपनी सफलता का श्रेय पिता शंकर प्रसाद जायसवाल, माता स्वर्गीय पन्ना देवी, धर्मपत्नी कंचन देवी, अनुज केनरा बैंक प्रबंधक ज्ञान प्रकाश एवं अभियन्ता अभिषेक आनंद तथा ग्रामीण शैक्षणिक परिवर्तन को दिया है। इस सफलता पर उसके पैतृक गांव लौआलगान में खुशी का उत्सव है। उनकी इस सफलता पर उनके सहपाठी तथा मित्र डॉ शशि कुमार यादव, बाबा विशु राउत महाविद्यालय के प्राचार्य प्रो. उत्तम कुमार, परीक्षा नियंत्रक डॉ सुरेश प्रसाद साह,लोजपा नेता मो0 मनौवर हुसैन सामाजिक शैक्षणिक कल्याण संघ के अध्यक्ष याहिया सिद्दिकी, सचिव संजय कुमार सुमन, वरीय सदस्य जवाहर चौधरी, आरिफ आलम, शेफाली कुमारी, सुनील अमृतांशु,युवा समाजसेवी मनोज राणा  आदि ने नवनियुक्त प्रोफेसर सत्यप्रकाश जी को बधाई एवं शुभकामनाएं दी है।