भटगामा में हुआ मृत्यु भोज विरुद्ध पर विचार गोष्ठी


इमदाद आलम चौसा

       प्रखंड क्षेत्र के भटगामा में मृत्यु भोज के खिलाफ साहित्यकार प्रमोद कुमार सूरज की अध्यक्षता में ग्रामीणों के बीच विचार गोष्टी का आयोजन किया।विचार गोष्टी के दौरान  इंजीनियर हरिश्चंद्र मंडल ने कहा कि समाज मे मृत्यु भोज अभिशाप है इसे समाज से निकालना जरूरी है उन्होंने कहा कि हमलोग 21वी शताब्दी में जी रहे है और डिजिटल वर्ल्ड से जुड़ चुके है।

बाबजूद मृत्यु भोज करना पुराने रीति रिवाज को दोहराना मूर्खता नहीं तो यह क्या है। दयानंद बौद्ध ने कहा कि हमलोग आपस मे बट गये है जबकि 85 प्रतिशत हमलोग बहुजनो की संख्या शामिल है।वहीं साहित्यकार प्रमोद कुमार सूरज ने कहा कि हमारे पास चेतना है,लेकिन उसका प्रयोग हमलोग करना नहीं जानते है।समाज से बुराई एवं रूढ़िवादी परम्परा से समाप्त करने के लिए स्वतः सभी को आगे आना होगा।विचार गोष्टी स्वर्ग उमेश चन्द्र यादव के प्रथम पूण्य तिथि समारोह पर आयोजित की गई थी।इस कार्यक्रम की समाप्ति पर गांव के पांच महादलित परिवारों को ससम्मान उसे अंगवस्त्र को दान दिया गया।जबकि मंच संचालन सुबोध सौरव ने की।मौके पर बह्मनारायण सिंह,राहुल कुमार,ब्रजेश कुमार बबलू, दिनेश  कुमार मंडल,रघुनंदन प्रसाद यादव,अजय कुमार चौधरी, जयप्रकाश यादव,राम नारायण यादव,लालू पासवान,रजनीश कुमार,नीरज गुप्ता आदि मौजूद थे।