मैं मधेपुरा का बेटा हूं'काम किया है काम करेंगे सुख,दुःख में साथ रहेंगे "पप्पू यादव




इमदाद आलम,चौसा मधेपुरा

जनाधिकार पार्टी (लो.) के प्रत्याशी सह निवर्तमान सांसद राजेश रंजन पप्पू यादव ने कहा कि मैं मधेपुरा का बेटा हूँ'और मधेपुरा की विकास का मैने काम किया और विकास के क्षेत्र काम करते रहेंगे,सभी नागरिकों के सुख,दुःख साथ निभाते रहेंगे।इतना ही नहीं उन्होंने कहा कि युवाओं को रोजगार से जोड़ना हमारी पहली प्राथमिकता रहेगा ।उक्त बातें चौसा प्रखंड के करीब तीन दर्जन के विभिन्न गांवों की दौरा करने के दौरान कहीं।वहीं जनाधिकार पार्टी के कई पार्टी कार्यकर्ताओं ने लोगो से मिलकर जनसंपर्क किया।जनसंपर्क के दौरान निर्वतमान सांसद ने कहा कि बड़े नेताओ ने केवल गरीब-गुरूबे की इस्तेमाल किया गया।इन नेताओं को गरीबो की कोई दुःख दर्द नहीं होता है।केवल चुनाव के समय मे चेहरे दिखाते है।उन्होने कहा इन लोगो पांच साल केवल सत्ता बचाने ओर नफरत की राजनीति से परी होती है।केवल चुनाव के समय मे इन लोग गरीबो रहनुमा बनने लगते है।इन नेताओं ने अगर विकास किया है तो अकेला चुनाव लड़ने से क्यो डर लग रहा है उन्हें अकेला चुनाव लड़ना चाहिए।उन्होंने कहा कि उसने दर्जनों महत्वपूर्ण ट्रेनों का परिचालन शुरू करवाया, जिससे दिल्ली और मुंबई जैसे बड़े शहरों में जाने की सुविधा आसान हो गयी।अब गरीब लोग 300 रुपये दिल्ली जा पाएंगे।महिला सशक्तिकरण सहित कई अहम कार्य मधेपुरा के लिए किये है सड़क मार्ग से बाईक पर सवार कार्यकर्ता के साथ पप्पू यादव ने चौसा मुख्यालय सहित कलासन,धुरिया, टील्हारही,परवत्ता,तिरासी,गोरयारी, तुलसीपुर,बीरबलटोला,घोषई,बढोना पैना, चन्दा,धनेशपुर,अजगैबा,मोरसंडा,  फुलौत,चिरौरी सहित कई जगहों का दौरा किया।इस दौरान जनाधिकार पार्टी के प्रखंड अध्यक्ष सचिन कुमार उर्फ बंटी पटवे,युवा अध्यक्ष योगेश कुमार उर्फ बंटी,छात्र परिषद के अभिषेक कुमार उर्फ टिंकू सिंह,हैदर अली,मुकेश कुमार,पप्पू आलम आदि मौजूद थे।