खेल के माध्यम से लोगों को मतदान के प्रति किया जा रहा जागरूक

मुकेश कुमार की रिपोर्ट

मधेपुरा जिला क्रिकेट संघ के तत्वधान में बीएन मंडल स्टेडियम में आज सहरसा अंडर 14 बनाम बीएन मंडल स्पोर्ट्स एकेडमी मधेपुरा अंडर 14 के बीच मैच खेला गया। जिला क्रिकेट संघ के सचिव अमित कुमार आनंद  ने खिलाड़ियों से परिचय प्राप्त कर खेल का शुभारंभ किया । खेल के माध्यम से मतदाताओं को 23 अप्रैल को मतदान के लिए जागरुक किया जा रहा है।.जिला निर्वाचन पदाधिकारी नवदीप शुक्ला ने खिलाड़ियों से कहा कि वे सभी अपने घर में तथा आस - पड़ोस के लोगों को 23 अप्रैल को अपने नजदीकी मतदान केंद्र पर जाकर अपने मताधिकार का प्रयोग करने के लिए जागरूक करें.।कार्यक्रम की अध्यक्षता जिला सांख्यिकी पदाधिकारी सह उपाधीक्षक उपेंद्र कुमार ने किया.। प्रतियोगिता मधेपुरा जिला क्रिकेट संघ के सचिव अमित कुमार आनंद एवं बीएन मंडल स्पोर्ट्स एकेडमी मघेपुरा के ऑनर गौरी शंकर और जिला कबड्डी संघ के सचिव अरुण कुमार जिला क्रिकेट संघ के मुख्य चयनकर्ता  सुमित कुमार आनंद के देखरेख में संपन्न हुआ । सचिव श्री कुमार ने बताया कि  स्पोर्ट्स एकेडमी मधेपुरा ने पहले टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का फैसला किया । पहले बल्लेबाजी करते हुए बीएन मंडल स्पोर्ट्स एकेडमी मधेपुरा ने निर्धारित 30 ओवर में सभी विकेट के नुकसान पर 146 रन बनाये। बल्लेबाज  अंकित 50 रन,  अरबाज 19 रन और सौरभ 15 रन बनाये। सहरसा के गेंदबाज  आमिर दो विकेट अमन सिंह 3 विकेट और अंकित कुमार दो विकेट  लिये। जवाब में खेलने उतरी सहरसा की टीम  यह मैच 7 विकेट से जीत लिया । सहरसा के बल्लेबाज  आमिर खान 119  रन  और अमन सिंह 8 रन बनाये।  गेंदबाज   सेफ दो विकेट और माथुर 1 विकेट लिये। सचिव अमित कुमार आनंद ने बताया कि बिहार क्रिकेट एसोसिएशन द्वारा होने वाले अंडर-19 का मेजबानी मधेपुरा जिला को दिया गया ।यह मैच 25 अप्रैल से 30अप्रैल तक होगा । श्री कुमार ने बताया कि बी एन मंडल स्टेडियम  मधेपुरा में जिला प्रशासन द्वारा  बीच ग्राउंड में ही हेलीपैड बना दिया गया है  इससे खिलाड़ियों को खेलने मैं काफी दिक्कत होती है कितने खिलाड़ी खेलने वक्त घायल हो चुके हैं  मैदान के अंदर हेलीपैड होने के कारण आगे 25 अप्रैल से होने वाले बिहार क्रिकेट संघ द्वारा आयोजित अंडर-19 क्रिकेट टूर्नामेंट में काफी दिक्कतों का सामना करना पड़ सकता है।जिला में मात्र एक ही खेल का मैदान है महाशय निवेदन है कि यह मैदान खिलाड़ी के लिए छोड़ दिया जाए तो सभी खिलाड़ी सर का सदा आभारी रहेंगे । मौके पर मौजूद स्पोर्ट्स एकेडमी के कोच राजेश अमन,  बिट्टू, जिसू समस्त खिलाड़ी गण मौजूद थे।