प्रधानमंत्री आवास योजना : शत प्रतिशत योजनाओं का हो रहा क्रियान्वयन

प्रधानमंत्री आवास योजना : शत प्रतिशत योजनाओं का हो रहा क्रियान्वयन
--- अब तक नहीं बनाने वाले 72 लाभुकों पर मामला दर्ज ।
-- लक्ष्य के अनुसार 90 प्रतिशत लोगों को 3 वित्तिय वर्षों में दिया गया लाभ ।
 प्रखंड क्षेत्र में अबतक 90 प्रतिशत लाभुकों को प्रधानमंत्री आवास योजना के तहत लाभ दिया जा चुका है । जबकि नहीं बनाने वाले 72 लाभुकों पर मामला भी दर्ज कराया गया है । 

आईये जानते हैं  क्या है प्रधानमंत्री आवास योजना --
 सामाजिक आर्थिक एवम जाति आधारित जनगणना -2011 में आवास की आवश्यकता वाले चिन्हित परिवारों की सूची के आधार पर ग्राम सभा के अनुमोदन के उपरांत वर्ष 2016-17 के लिए निर्धारित लक्ष्य के अंतर्गत प्रधानमंत्री आवास योजना ( ग्रामीण) लाभुकों को लाभ दी जाती है । इसके तहत तीन किश्तों में 1 लाख 20 हजार रुपया दिया जाता है । जिसमें 25 वर्ग फिट में एक कमरा सहित एक रशोई का निर्माण करना है । आवास को 95 दिन के मानव दिवस में खत्म करना है । आवास पूर्ण होने के बाद लाभुकों को 12 हजार रुपया शौचालय निर्माण हेतु प्रोत्साहन राशि दिया जाता है । 
-- 90 प्रतिशत लोगों को मिला लाभ -- 
 प्रखंड में निर्धारित लक्ष्य के अनुसार वर्ष 2016-17 में 806 में 723 लोगों को आवास योजना के तहत राशि आवंटित की गई । वहीं वर्ष 2018-19 में लक्ष्य घटकर 623 हो फय जिसमें 572 लोगों को खाते से भुगतान किया गया । 2019-20 में बढ़कर 1403 हो गया  जिसमें कई लाभुक आवास को अंतिम रूप देने की प्रक्रिया में लगे हैं । 
आइए जानते हैं कितने पर हुआ केस - 72 लाभुकों पर केस दर्ज हुआ --
 ऐसे लाभुक जिन्होंने राशि लेने के बाद भी आवास योजना को पूर्ण नहीं किया ऐसे 72 लाभुकों पर सर्टिफिकेट केस किया जा चुका है । जिसमें रुपौली के 3, जजहट सवेला के 13, पटोरी में 11, इटहरी 16, भवानीपुर 11, गौरीपुर के 10 व मानपुर के 9 लाभुक शामिल हैं ।
तेज़थिंक न्यूज़
संवाद सूत्र
 सिंहेश्वर , मधेपुरा